Sanju Samson: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरआर की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए सीजन अच्छा गया है. संजू ने टीम को फ्रंट से लीड किया है और बेहतरीन कप्तानी के साथ विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से अहम योगदान देते हुए टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है.
संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने जाने के प्रबल दावेदार के रुप में देखा जा रहा है. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर बड़ा बयान दिया है.
ईशान किशन पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी
- स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, "मैं ईशान (Ishan Kishan) का वास्तव में सम्मान करता हूँ.
- वो एक अच्छा विकेटकीपर, अच्छा बल्लेबाज, अच्छा फिल्डर है. मेरे बारे में बात करुँ तो मेरी अपनी मजबूती और कमजोरी है.
- मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करता. मेरी प्रतिस्पर्धा खुद से है. मैं देश के लिए खेलना और जीतना चाहता हूँ.
- टीम के खिलाड़ियों के साथ किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा और तुलना माहौल को खराब करती है."
Sanju Samson said "I really respect Ishan, he is a wonderful player, a great keeper, good batter, great fielder as well - I have my own strength & weakness, definitely, I don't compete with anyone - I just like to compete with myself & playing for the country and winning the… pic.twitter.com/pgGsPQuPyw
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर
- संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए आईपीएल 2024 बहुत अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में आरआर शुरुआती 7 मैचों में 6 मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर पर है.
- सैमसन का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज है.
- सीजन में संजू ने क्रीज पर टिकने और स्थिति के हिसाब से खेलने का जज्बा दिखाया है. सैमसन 7 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 155 से उपर की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं.
- उनका टॉप स्कोर 82 रन है. उनसे ज्यादा रन (286) सिर्फ केएल राहुल के हैं लेकिन वो पूर्ण विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है. राहुल का स्ट्राइक रेट भी कम रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: इंग्लैंड में जाकर करुण नायर ने गेंदबाजों को बनाया अपना गुलाम, चौकों-छक्कों की बारिश कर ठोका दोहरा शतक
विश्व कप में मिल सकता है मौका
- संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन को देखते हुए विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है.
- अगर सैमसन को मौका दिया जाता है तो ये पहला मौका होगा जब वे किसी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे.
- वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी सैमसन को दावेदार माना जा रहा था लेकिन अंतिम समय में सूर्यकुमार यादव का चयन हो गया था.
- एशिया कप 2023 में भी सैमसन को मौका नहीं दिया गया था. टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन के चुने जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के OUT होने वाले विवाद पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, अंपायर के फैसले को बताया सही, VIDEO वायरल