''डर लग रहा है''... रजत पाटीदार को RCB की कप्तानी मिलने के बाद भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Published - 22 Mar 2025, 05:08 PM

KKR vs RCB 1st Match

Rajat Patidar: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शुभारंभ हो चुका है। 18वें संस्करण का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में गत विजेता केकेआर और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। लेकिन बीच मैच भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हैरानी वाला बयान देकर सभी को चकित कर दिया। इस बयान में दिग्गज ने कहा कि पाटीदार को कप्तान बनाकर फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी गलती कर दी है और अब उन्हें डर लग रहा है कही...। बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आरसीबी ने फरवरी में कप्तान नियुक्त किया था, जिसके बाद वह इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान बन गए। इस भारतीय बल्लेबाज ने फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जो कि इस साल दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान हैं।

मुझे डर लग रहा है- दिग्गज खिलाड़ी
Harbhajan Singh On Patidar

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच से पहले एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद आरसीबी फैंस तक चौंक गए। दरअसल, इस दिग्गज ने कहा कि

''अगर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन साधारण रहता है तो फिर उनकी भविष्य में कप्तानी मुश्किल हो सकती है। इस सीजन पाटीदार के साथ फ्रेंचाइजी के लिए भी काफी बड़ी परीक्षा होने वाली है। रजत पाटीदार के लिए यह काफी बड़ा चैलेंज होगा क्योंकि आरसीबी जैसी बड़ी टीम की कप्तानी करना उनके लिए कतई आसान नहीं होगा। किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना है और किसे किस जगह गेंदबाजी करवानी है यह उन्होंने पहले नहीं किया है। भज्जी ने आगे कहा कि फैंस को लगता है कि देश की कप्तानी करना सबसे कठिन कार्य है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना उससे भी कठिन है क्योंकि यह काम मैं पहले कर चुका हूं।''

पाटीदार से होगी काफी उम्मीदें- भज्जी

''भारत के पूर्व दिग्गज ने पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर आगे कहा कि उनपर इस सीजन काफी दवाब रहने वाला है क्योंकि उनसे लोगों को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। आरसीबी ने अभी तक इस लीग में एक भी खिताब नहीं जीता है। वहीं, विराट कोहली जैसे दिग्गज का नेतृत्व करना, जो कि इस टीम के एक अहम खिलाड़ी भी हैं। इस सभी रणनीति को तैयार करना और इसके बाद अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान केंद्रित करना।''

आरसीबी टीम प्रबंधन का कहना है कि पाटीदार (Rajat Patidar) कम से कम पांच सीजन तक इस टीम के कप्तान होंगे, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि अगर इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन साधारण रहता है तो फिर पाटीदार कहां खड़े रहते हैं। बता दें कि रजत पाटीदार के पास उनकी घरेलू टीम मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पाटीदार ने मप्र को फाइनल में पहुंचाया था। अब वहीं उम्मीद आरसीबी फैंस को इस साल अपने नए कप्तान से होगी।

ये भी पढ़ें- VIDEO: IPL 2025 के पहले ही ओवर में BCCI से हुई गड़बड़, विराट कोहली के साथ हो गई बड़ी छेड़छाड़

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के साथ विराट कोहली और रिंकू सिंह ने लगाये ठुमके, VIDEO ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

Tagged:

harbhajan singh KKR VS RCB Rajat Patidar IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर