''मुझे पहले से पता था...'' मुंबई इंडियंस को हराने के लिए गुजरात ने की पिच से छेड़छाड़, जीत के बाद कप्तान शुभमन ने खोला सीक्रेट राज

Published - 29 Mar 2025, 07:03 PM

Shubman Gill IPL 2025 Ca

GT vs MI: गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को आखिरकार उनकी पहली जीत नसीब हो गई है। गुजरात टाइटंस (GT vs MI) ने अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को अपने गढ़ में 36 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया है। इस मैच में जीटी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और साई सुदर्शन के धमाकेदार शतक की मदद से उन्होंने स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगा दिए थे। 197 रनों का पीछा करने उतरी एमआई सिर्फ 160 रन ही बना सकी और 36 रन से मैच हार गई। मुंबई को शिकस्त का स्वाद चखाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा...।

जीत के बाद क्या बोले शुभमन गिल?

मुंबई इंंडियंस के खिलाफ 36 रन की जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि

''पहला मैच खेलने से पहले ही फैसला ले लिया गया था कि हम यह मैच काली मिट्टी पर खेलेंगे। यह भी एक कारण था। इस तरह का विकेट हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अधिक अनुकूल है। काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते हुए, जब गेंद पुरानी हो जाती है तो बाउंड्री लगाना मुश्किल होता है, इसलिए हम अधिक से अधिक बाउंड्री पावर प्ले में मारना चाहते थे। हम सभी योजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं, कुछ चीजें आपके अनुकूल होती हैं, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है।''

बल्ले से किया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs MI) को उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 78 रन की धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि, कप्तान शुभमन 38 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद सुदर्शन ने जोश बटलर के साथ साझेदारी की। हालांकि, 39 के निजी स्कोर पर जोश बटलर भी चलते बने और गुजरात का 129 रन पर दूसरा विकेट गिर गया था। इसके बाद निरंतर अंतराल पर एमआई के विकेट गिरते रहे और गुजरात (GT vs MI) पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में सफल रहा। इस मैच में साई सुदर्शन ने बल्ले से 41 गेंदों पर 63 रन की धांसू पारी खेलकर टीम को 196 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था।

मुंबई को 160 पर रोका

बल्ले से तूफान मचाने वाली गुजरात (GT vs MI) की गेंदबाजी भी उससे धमाकेदार रही और सितारों से सजी मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन पर रोक दिया और इस मुकाबले को 36 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस मैच में गुजरात (GT vs MI) की ओर से सबसे अधिक दो-दो विकेट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने वहीं, कगिसो रबाडा और आर. साई किशोर ने एक-एक सफलता अर्जित की थी। खास बात यह रही ही गुजरात के गेंदबाज निरंतर का पर मुंबई के विकेट हासिल करते रहे और एमआई पर दवाब बनाते रहे।

ये भी पढ़ें- "लड़ाई करूं रात भर, रन बनाऊ मुट्ठी भर", हार्दिक पंड्या की 17 गेंदों में 11 रन की पारी पर भड़के फैंस, किशोर से लड़ने पर भी लगाई क्लास

ये भी पढ़ें- मुंबई के खिलाफ आशीष नेहरा ने खोया आपा, दिखा दिया अपना विकराल रूप, सहम गया पूरा स्टेडियम

Tagged:

GT vs MI IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर