6,6,6,6,6,6.... पाकिस्तान के उस्मान खान का ऐतिहासिक कारनामा, वनडे में ठोका 201 रन का धमाकेदार दोहरा शतक

Published - 21 Feb 2025, 10:59 AM

Usman Khan Pakistan

Usman Khan: पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। 29 साल बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला है, लेकिन 19 फरवरी को खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान के लिए अगले दो मैच काफी अहम होने वाले, जहां 23 फरवरी को उन्हें भारत के साथ महा मुकाबला खेलना है, तो फिर इसके बाद उनका सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इसी बीच पाकिस्तान के उस्मान खान (Usman Khan) ने वनडे में ऐतिहासिक पारी खेल क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। उन्होंने वनडे में अकेले 201 रन ठोक अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाया था।

उस्मान ने मैदान पर मचाई तबाही

विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) पाकिस्तान के घरेलू वनडे टूर्नामेंट प्रेसिडेंट कप ग्रेड-I में ईशाल एसोसिएट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जबकि उनकी यह धमाकेदार पारी सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड के खिलाफ आई थी। उन्होंने मैदान पर ऐसा बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड के गेंदबाज बचने के लिए ठिकाना ढूंढते दिखाई दे रहे थे। इस मैच में ईशाल एसोसिएट्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उनके शुरुआती तीन बड़े विकेट्स 36 रन पर गिर गए थे, जिसके बाद नंबर 4 पर उतरे उस्मान खान ने न सिर्फ अपनी टीम को संभाला बल्कि पारी को भी काफी बेहतरीन ढंग से संवारा।

Usman Khan Scorecard

उस्मान (Usman Khan) ने इस मैच में कुल 132 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 201 रन ठोक दिए थे, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 13 लंबे-लंबे छक्के मारे थे। हालांकि, एक गेंद उनके शरीर पर जाकर लग गई थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए और उनके जाने के बाद ईशाल एसोसिएट्स 48.4 ओवर में 351 रन पर ढेर हो गई थी।

टाई हुआ मैच

उस्मान खान (Usman Khan) के अलावा बात करें मैच की तो 352 रनों का पीछा करने उतरी सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और उनके भी शुरुआती चार विकेट 100 रन के अंदर गिर गए थे और 135 तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से माना जा रहा था कि ईशाल एसोसिएट्स इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगी।

लेकिन सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की ओर से नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे अब्बास अफरीदी की ताबड़तोड़ शतकीय पारी ने ईशाल एसोसिएट्स की जीत पर पानी फेर दिया। अब्बास अफरीदी ने हारते हुए मैच में दोबारा जान फूंकी और 67 गेंदों पर 112 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 7 छक्के मारे थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 167 से अधिक का था, जिसके दम पर सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड 47.5 ओवर में 351 रन पर सिमट जाती और यह मैच टाई हो जाता है।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस भारतीय खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ऐसी है अब हालत

ये भी पढ़ें- टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का ऐलान, गंभीर ने अपने लाडले को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

Usman Khan Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.