Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। उनका पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी का अचानक एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले हुई ये दुर्घटना चौंकाने वाली है।
बाल-बाल बची जान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/WFo3aBPSeNMq7GqnGE3A.jpg)
एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है तो वहीं वहीं दूसरी तरफ भारत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गाड़ी का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया। पूर्व कप्तान का एक्सीडेंट उस समय हुआ जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांगुली अपने काफिले के साथ दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से जा रहे थे, इसी बीच अचानक एक लॉरी उनके सामने आ गई, जिसके बाद उनके काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते उनके पीछे चल रही अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकराने लगी थीं। हालांकि, इस हादसे में पूर्व कप्तान को किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल हुए गांगुली
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शुमार सौरव गांगुली एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे, लेकिन दुर्घटना के बावजूद वह सही समय पर अपनी गंतव्य तक पहुंच गए थे। जबकि उनके काफिले में चल रहे अन्य लोगों में से किसी कोई चोट नहीं आई है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इसको लेकर अभी तक गंभीर या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
बता दें कि सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर भी काबिज हो चुके हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने कई ऊंचाइयों को छुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच हुआ ये हादसा चौंकाने वाला है लेकिन गनीमत इस बात की है कि उनके हताहत होने की खबर नहीं हैष
ये भी पढ़ें- टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का ऐलान, गंभीर ने अपने लाडले को सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गंभीर की KKR के 1-2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी शामिल