Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों को चोटों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इंजरी के चलते अब तक कई क्रिकेटर्स को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खूंखार तेज गेंदबाज मयंक यादव का भी आईपीएल 2025 से पत्ता कटता नजर आ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे बड़े दुश्मन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
IPL 2025 में अचानक हुई विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/11/3nmLpW68Xd9UuiY1SzWY.png)
आईपीएल 2025 के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं। 22 मार्च को कोलकाता में सीजन का पहला मैच खेला जाएगा, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होगी। हालांकि, इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ तेज गेंदबाज मयंक यादव का आईपीएल 2025 का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान उनकी पीठ में चोट आ गई थी, जिससे वह अब तक उभर नहीं पाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में मचाया था धमाल
ईएसपीएन के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले चरण के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। 29 वर्षीय गेंदबाज का घरेलू करियर शानदार रहा है। इस स्तर पर उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान वह धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी काल साबित हुए।
विराट कोहली को किया था शिकार
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024-25 मैच में हिस्सा लिया। हालांकि, इसमें वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे और अनकैप्ड गेंदबाजी हिमांशु सांगवान का शिकार बन गए। उन्होंने किंग कोहली को क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा और खूब सुर्खियां बटोरी। इसके चलते विराट कोहली 6 रन ही बना पाए। अपने प्रदर्शन की वजह से उनको सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब कयास लगाए जाए रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स मयंक यादव की जगह हिमांशु सांगवान को में जोड़ सकती है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले गौतम गंभीर कर बैठे ये बड़ी गलती, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने किया बल्लेबाजी का फैसला, मैट हेनरी बाहर, तो इस प्लेइंग-XI के साथ उतरे रोहित