IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने किया बल्लेबाजी का फैसला, मैट हेनरी बाहर, तो इस प्लेइंग-XI के साथ उतरे रोहित

जिस लम्हें का इंतजार था वह घड़ी आ चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जा रहा है. जिसका नया अध्याय दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लिखा जाएगा.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
New Zealand Won The Toss And Decide to bat first against India in IND vs NZ champions Trophy 2025 Final Match

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy 2025) का कारवां 15 दिनों के बाद अपने अंजाम पर पहुंचने के बेहद करीब है. फैंस को जिस लम्हें का इंतजार था वह घड़ी आ चुकी है. उन्हें आज टूर्नामेंट विजेता मिल जाएगा. बस मैच कुछ दी देर में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टीमें फाइलके बीच फाइनल मुकाबला शुरू होने जा रहा है.

क्योंकि, ट्रॉस की जो प्रक्रिया है वो पूरी तरह से समप्न हो हो चुकी है. जो क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले में देर से जुड़े हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि टॉस का सिक्का न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 किस प्रकार है और किन बड़े चेंजेस के साथ मैदान पर उतरी है. 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया फैसला

IND vs NZ Toss
IND vs NZ Toss Photograph: (Getty Images)

दिल थाम के बैठ जाइए...., क्रिकेट प्रेमियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में एक रोंगटे खड़े कर देने मैच देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने फाइनल का सफर तय किया है. भारत को पहले ही फेवरेट माना जा रहा था, जबकि न्यूजीलैंड बड़ी टीमों के हराकर सरप्राइज एंट्री की है.

ऐसे में कीवी टीम को बिल्किल भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. मैच 50-50 होने के चांस हैं. दोनों टीमों के पास तगड़े स्पिनर्स है जो दुबई की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते है. बता कि कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही कीवी टीम में मैट हेनरी प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं तो उनकी जगह नाथन स्मिथ की एंट्री हुई है. हालांकि रोहित शर्मा अपनी पिछली विनिंग इलेवन के साथ फाइनल में उतरे हैं.

न्यूजीलैंड 2 बार फाइनल में भारत को दे चुकी है शिकस्त

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला काफी रोमांच होगा. भारत यहां से हारकर निराश नहीं होना चाहेंगा. लेकिन, न्यूजीलैंडल की टीम 2 मौके पर बारत को हताश कर चुकी है. टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में कीवी टीम के सामने 1 नहीं बल्कि 2 बार हार का स्वाद चखना पड़ा है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के शिकस्त थी. इसके बाद यह जख्म भरा नहीं था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में धूल चटा दी. ऐसे में रोहित शर्मा के पास पुराना हिसाब चुकता करने का पूरा मौका होगा. 

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है 

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.

यह भी पढ़े: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद टूट गई थीं धनश्री वर्मा, फिर उर्फी से बात कर हल्का किया था मन, हुआ खुलासा

Rohit Sharma IND vs NZ Mitchell Santner Champions trophy 2025