चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले गौतम गंभीर कर बैठे ये बड़ी गलती, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है. लेकिन, इस एतिहासिक मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़ी गलती कर बैठे तो फैंस हुए गुस्सा...
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले गौतम गंभीर कर बैठे ये बड़ी गलती, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी Photograph: (Google Images)
Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है. जो भी टीम इस खिताबी मुकाबले जीतने में सफल रहती है वो टीम चमचमाती ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगी. हारने वाली टीम के हिस्से में सिर्फ आंसू होंगे. वहीं इस मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़ी गलती कर बैठे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया जो क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई.
फाइनल मैच से पहले Gautam Gambhir बुरी तरह से फंसे
फाइनल मैच से पहले Gautam Gambhir बुरी तरह से फंसे Photograph: (Google Image)
चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बुरी तरह घिर गए हैं. उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. आप सोच रहे होंगे टीम ने तो उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है. गंभीर फिर क्यों फैंस के निशाने पर आ घए हैं. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया यानी एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने बैटिंग एप को प्रोमोट किया है.
फोटो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि ये एक एक प्रमोशनल फैंटेसी क्रिकेट पोस्ट है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ‘क्या रो-को की जोड़ी भारत को एक और चैंपियंस वनडे ट्रॉफी जिता पाएगी? रियल11 पर ट्रेड करो. ऐसे ही और सवालो के जवाब हां/नहीं में दो और धीरो इनाम जीतो!’
इसके बाद फिर क्या था. फैंस उन पर बुरी तरह से भड़क पडे. एक यूजर ने लिखा, ''फाइनल पर ध्यान देने की वजाए ऐज पर फोसस किया जा रहा है''. वहीं पाकिस्तान खेल पत्रकार ने बेहती गंगा में हाथ धोने का काम किया. फरीद खान ने लिखा, ''आप कोच हैं, यार। आपको आज यह पोस्ट नहीं करना चाहिए था'' गंभीर की इस पोस्ट के बाद फैंस गंभीर से काफी नाराज नजर आए.
Kya RO-KO ki jodi Bharat🇮🇳 ko ek aur Champions ODI trophy jeeta paayegi?🤔 Real11 par Trade karo. Aise hi aur sawalo ke jawab Yes✅/❌No mein do aur dheero inaam jeeto!💸#CricketX#Real11#INDvsNZ@Real11official
Seriously @GautamGambhir ? There’s no need for using the match situation to promote some 3rd party brand. This coming for head coach is very shocking, to say the least. Shouldn’t the entire team and coach be off social media on the eve of the big day? What’s the need for this??