"उसे तो टीम में ही नहीं होना चाहिए", कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद ने रोहित शर्मा पर उछाला कीचड़, जमकर कहा भला-बुरा

Published - 03 Mar 2025, 11:02 AM

He should not be in the team Mamata Banerjee party MP Saugata Roy threw mud at Rohit Sharma said lot...

टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वजन पर कमेंट करने वाली कांग्रेस नेता लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। कांग्रेस नेता के बाद अब ममता बनर्जी के पार्टी के नेता ने भारतीय कप्तान पर कमेंट किया है। रोहित शर्मा के वजन को लेकर एक के बाद एक नेता हैरान करने वाले बयान दे रहे हैं। क्या है पूरी बात, किसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कह दिया अनइंप्रेसिव कैप्टन और किस नेता ने रोहित को टीम से हटाने की बात कहकर सभी को चौंका दिया। जानिए, इस आर्टिकल में...

रोहित को लेकर इस नेता ने कह दी हैरान करने वाली बात

रोहित शर्मा ओवरवेट (1)

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वजन को लेकर कही शमा मोहम्मद की बात को सही कहा है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को तो टीम में ही नहीं होना चाहिए। सौगत रॉय ने कहा कि

"रोहित शर्मा के बारे में जो बोला गया, मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं। शमा मोहम्मद ने किसी पॉलिटिशियन नहीं बल्कि एक दर्शक के रूप में यह बात कही। कितने दिनों तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी। दो साल में एक बार एक सेंचुरी बनाई। वो 2, 5, 10 और 20 रनों में आउट हो जाता है"।

अपनी बात को जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने ये भी कहा कि

“रोहित शर्मा को ना टीम में जगह मिलना चाहिए और ना ही उसे अधिनायक बनाना चाहिए। कांग्रेस की लीडर ने जो बोला है बिल्कुल ठीक बोला है। वो अपने वजन को लेकर बिल्कुल केयर नहीं करता है। ये लोग केवल एडवर्टाइजमेंट में मॉडल बनते हैं। खेल में मॉडल नहीं बनते हैं।"

इस खिलाड़ी के कप्तान बनने की कर दी वकालत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर दिए कमेंट के बाद जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय से पूछा गया कि उनके हिसाब से किसे टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए। तो उन्होंने नए प्लेयर्स की वकालत की। उन्होंने कहा कि "अभी तो भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत सारे नए-नए प्लेयर आए हैं, जो अच्छा खेल रहे हैं। अगर फिटनेस देखी जाए तो जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छा कप्तान हो सकता है। वो अभी इंजर्ड है इसलिए नहीं खेल रहा है। नए लड़कों में श्रेयस, जैसे लड़के कैप्टन हो सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा को टीम में ही जगह नहीं मिलनी चाहिए।”

कांग्रेस नेता ने रोहित को बताया था अनइंप्रेसिव कैप्टन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वजन को लेकर शुरू हुई डिबेट कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के बयान के बाद से शुरू हुई थी। हालांकि, उनके रोहित पर दिए बयान से खुद कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। यहां तक की उनको उस पोस्ट को तक डिलीट करने को कह दिया, जिसमें उन्होंने ये बात कही थी। बता दें, शमा मोहम्मद ने रोहित (Rohit Sharma) के बारे में कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट है। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि भारत के अब तक के कप्तानों में सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कैप्टन है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरने से पहले खौफ में आया ये भारतीय क्रिकेटर, बोले- 'अब तो हम फंस चुके हैं....'

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराने के लिए एकमात्र ये भारतीय खिलाड़ी है काफी, बल्ला तो अकेले दिलाएगा फाइनल की टिकट

Tagged:

team india Champions trophy 2025 Mamata Banerjee Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.