हर्षित बाहर अर्शदीप अंदर, मेलबर्न टी20 के लिए सामने आई टीम इंडिया की अंतिम-11

Published - 30 Oct 2025, 11:29 AM | Updated - 30 Oct 2025, 11:40 AM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद तेज़ बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।

अब सभी की नज़रें सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले पर हैं, जो 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI घोषित कर दी गई है, जिसमें एक अहम बदलाव देखने को मिला है , तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। आइये जानते हैं टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत

दूसरे टी20 में टीम इंडिया (Team India) की सलामी जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरेंगे। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को कई बार तेज़ शुरुआत दिलाई थी। पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए थे और एक बार फिर उनसे टीम को दमदार शुरुआत की उम्मीद रहेगी।

दूसरी ओर, शुभमन गिल हाल के महीनों में टी20 फॉर्मेट में बड़ी पारी खेलने में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर को भरोसा है कि गिल अपनी फॉर्म वापस हासिल करेंगे। मेलबर्न की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में गिल के पास रन बनाने का सुनहरा मौका होगा।

सूर्यकुमार, तिलक और सैमसन संभालेंगे मिडल ऑर्डर का ज़िम्मा

टीम इंडिया (Team India) का मिडल ऑर्डर इस बार मजबूत और संतुलित नजर आ रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर उतरेंगे, जहां उनसे तेज़ रन बनाने की उम्मीद रहेगी। उनकी 360 डिग्री बल्लेबाज़ी किसी भी गेंदबाज़ी अटैक को दबाव में डाल सकती है। पहले टी20 में उन्होंने 24 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी।

तिलक वर्मा को टीम मिडल ऑर्डर में स्थायी विकल्प के रूप में परखना चाहती है। वह अपने आत्मविश्वास और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 69 रन बनाकर टीम (Team India) को जीत दिलाई थी।

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। उनकी पावर हिटिंग और तकनीक अंतिम ओवरों में रनगति बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है। यह तिकड़ी मिडल ऑर्डर की रीढ़ बनकर टीम इंडिया की पारी को स्थिरता और तेजी दोनों दे सकती है।

ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी में संतुलन: अर्शदीप की हुई वापसी

ऑलराउंडर के रूप में टीम (Team India) में शिवम दुबे और अक्षर पटेल को बरकरार रखा गया है। शिवम दुबे अपनी पावर हिटिंग और गेंद से योगदान के कारण टीम के लिए अहम हैं, जबकि अक्षर पटेल अपनी सटीक स्पिन और उपयोगी बल्लेबाज़ी से संतुलन प्रदान करते हैं।

गेंदबाज़ी विभाग में इस बार बड़ा बदलाव हुआ है। हर्षित राणा की जगह तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। अर्शदीप ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और डेथ ओवर्स में उनकी सटीक यॉर्कर विरोधी टीमों के लिए चुनौती बनती हैं।

पेस अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिनकी गति और नियंत्रण किसी भी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को जिम्मेदारी दी गई है। कुलदीप अपनी चाइनामैन गेंदों से मिडल ओवर्स में विकेट निकालने में माहिर हैं, जबकि वरुण की वैरिएशन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

IND vs AUS : दूसरे टी 20 में Team India की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हैं :

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह



ये भी पढ़े : ODI हिस्ट्री का शर्मनाक मैच, 13 रन लिए लगे 2 घंटे 26 मिनट, 8 बल्लेबाज 0, तो तीन बल्लेबाज 1-1 रन पर OUT

Tagged:

indian cricket team team india ind vs aus harshit rana
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द (No Result) हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के चलते मैच आगे नहीं खेला जा सका।
GET IT ON Google Play