6,6,6,4,4,4... हर्षल पटेल ने कर दिया हार्दिक पंड्या वाला काम, पहले ठोके 83 रन, फिर आधी टीम को किया OUT

आईपीएल में बैंगलुरू की तरफ से खेलते हुए साल 2021 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पूरी दुनिया के सामने अपनी गेंदबाजी की स्किल दिखाई थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने...

author-image
CAH Cricket
New Update
Harshal Patel

आईपीएल में बैंगलुरू की तरफ से खेलते हुए साल 2021 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पूरी दुनिया के सामने अपनी गेंदबाजी की स्किल दिखाई थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका भी मिला और उनका नाम हर जगह छाया।

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने करियर के दौरान शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है। गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी वो कमाल कर सकते हैं और इसी तरह का प्रदर्शन वो कर भी चुके हैं। एक पारी के दौरान हार्दिक पंड्या की तरह खेलते हुए उन्होंने पहले बल्लेबाजी में 83 रन बनाए तो वहीं बाद में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया…

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत के जाते ही दिल्ली कैपिटल्स का नया कैप्टन फिक्स, फ्रेंचाइजी इस दिग्गज को सौप रही जिम्मेदारी

हर्षल पटेल का ऑलराउंड प्रदर्शन

साल 2021 में रणजी ट्रॉफी में हरियाणा औऱ राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई ऐसी स्तिथि में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों में 83 रन बनाए। इसी के साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। 

प्लेयर ऑफ द मैच बने हर्षल पटेल

Harshal Patel

हरियाणा औऱ राजस्थान के बीच हुए इस मुकाबले में हर्षल पटेल (Harshal Patel) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके थे। हालांकि हरियाणा इस मुकाबले को जीत नहीं पाया था औऱ मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। 

आईपीएल में हर्षल पटेल का दबदबा

आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो बेहद ही शानदार रहा है। अब तक वो आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं। आरसीबी के साथ खेलते हुए उनका प्रदर्शन सबसे दमदार नजर आया है। हालांकि साल 2024 में पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) 2025 में हैदराबाद की जर्सी में नजर आने वाले हैं। हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में उनको सनराइजर्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल में अब तक उन्होंने 103 पारियों में 135 विकेट झटके हैं। 

यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

 

Ranji trophy hardik pandya harshal patel