Harshal Patel का IPL में ऐतिहासिक कारनामा, सिर्फ 1 विकेट लेकर मलिंगा-बुमराह और चहल का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
Published - 20 May 2025, 02:50 PM | Updated - 20 May 2025, 03:06 PM

Table of Contents
Harshal Patel: आईपीएल 2025 में सोमवार 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। हैदराबाद ने यह मैच शानदार तरीके से जीता। इसके कारण लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल ने विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया, जिसके बाद उन्होंने लसिथ मलिंगा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। आइये जानें उन्होंने क्या रिकॉर्ड बनाया।
Harshal Patel ने पूरे किए 150 विकेट

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस मैच में 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए। वह आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने आईपीएल में सभी गेंदबाजों को पछाड़कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है और नंबर एक पर पहुंच गए हैं। हर्षल ने आईपीएल में 2381 गेंदों पर 150 विकेट पूरे किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था। उन्होंने आईपीएल में 2444 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए थे।
आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज
हर्षल पटेल - 2381 गेंदें
लसिथ मलिंगा 2444 गेंदें
युजवेंद्र चहल 2543 गेंद
ड्वेन ब्रावो 2656 गेंदें
जसप्रीत बुमराह 2832 गेंद
2012 से आईपीएल में भागीदारी
मालूम हो हर्षल पटेल (Harshal Patel) 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं। वह आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। अब तक उन्होंने 117 आईपीएल मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है।
Harshal Patel विशेष सूची में शामिल
हर्षल पटेल (Harshal Patel)आईपीएल में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार (193 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (178 विकेट) ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भुवनेश्वर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा हर्षल के मोजूदा सीजन में प्रदर्शन के बारे में बात करे तो उन्होंने इस सीजन में 11 मैच खेलते हुए 15 विकेट लिए है। इस दरमियान उन्होंने 2 बार विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट लिए है
ये भी पढ़िए: हर्षल पटेल ने IPL 2025 में खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर