Under 19 Asia Cup 2021: भारत ने अंडर-19 एशिया कप में (Under 19 Asia Cup 2021) जीत के साथ आगाज किया है. भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने पांच विकेट खोकर 282 रन बनाए. भारतीय टीम के ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूएई की टीम को 34.3 ओवर्स में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत की इस शानदार जीत में हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
18 वर्षीय हरनूर सिंह ने यूएई के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
अंडर19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup 2021) में भारत ने जीत शुरूआत की हैं. जो टीम के लिए अच्छा संकेत हैं. जालंधर के 18 वर्षीय नौजवान बल्लेबाज़ हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने अपने बल्ले के साथ जौहर दिखाते हुए यूएई के गेंदबाजों के होश उड़ा दिये.
सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए पहली पारी में ही विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिये. साथ ही उन्होंने हरनूर सिंह ने दूसरे विकेट के लिए शेख रशीद के साथ 90 रनों की और तीसरे विकेट के लिए कप्तान यश ढल के साथ 120 रनों की साझेदारी की. हरनूर की इसी पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया.
भारतीय गेंदबाजी के सामने यूएई टीम 128 रन पर हुई ढे़र
भारत ने अंडर19 एशिया कप में (Under 19 Asia Cup 2021) में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. जिसकते सामने यूएई के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह बिखरते चले गये.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 34.3 ओवर्स में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यूएई के लिए सर्वाधिक 45 रन काई स्मिथ ने बनाए. टीम इंडिया के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए राजवर्धन ने तीन विकेट झटके. उन्होंने 9 ओवर्स में महज 24 रन दिए. वहीं विकी ने 6.3 ओवर्स में महज 7 रन देकर दो विकेट झटके. इनके साथ-साथ गर्व और कौशल ने भी दो-दो विकेट विकेट अपने नाम किये.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score