"उन्हें जिम्मेदारी लेने की जरूरत है..." दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार से तिलमिलाई हरमनप्रीत कौर, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
Published - 15 Feb 2025, 05:58 PM

Table of Contents
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम को महिला प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। 15 फरवरी को वडोदरा में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। जबाब में दिल्ली काइऑइटल्स ने 165 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच दो विकेट से अपने नाम कर लिया। मुंबई को मिली इस हार से कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश हुई और बल्लेबाजों को उनके प्रदर्शन के लिए जमकर फटकार लगाई।
हरमनप्रीत कौर का बल्लेबाजों पर भड़का गुस्सा
शनिवार को वडोदरा के कोताम्बी क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया। टॉस जीतकर मेग लेनिंग ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए एमआई को न्योता दिया, जिसके बाद उनकी पारी 19.1 ओवर में 164 रनों पर सिमट गई। नैटली सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की तूफ़ानी पारी के बूते टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 80 रन और 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल पाया। हैली मैथ्यूज, शबमन इस्माइल और साइका इशाक बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गई।
“उन्हें जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है”
बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस टीम बड़ा टारगेट सेट करने में नाकाम रही। ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा,
“भले ही हम एक अच्छा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन मुझे लगा कि जब मैं और नैट बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम 200 का आंकड़ा पार कर लेंगे। जिन पांच गेंदों पर हमने बल्लेबाजी नहीं की, उससे हमें नुकसान हुआ। पहली बात यह है कि हम 20 ओवर खेलना चाहते हैं। हमें पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करनी है। और सेट बल्लेबाज को 20 ओवर तक खेलना चाहिए।”
अपने प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, ताकि टीम बड़ा स्कोर हासिल कर सके। उन्होंने बताया,
“मुझे लगता है कि जब मैं बल्लेबाजी कर रही थी, तो मुझे लंबे समय तक खेलना चाहिए था। इस तरह की विफलताएं होती रहती हैं, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को अगले मैच में अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। इस्माइल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह हमें ब्रेकथ्रू दिलाने का सौभाग्य देती हैं। सजाना ने अभ्यास मैचों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया। दुर्भाग्य से हमने उनकी गेंदबाजी पर गलत फील्डिंग की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।”
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! शुभमन गिल कप्तान, अय्यर उपकप्तान
Tagged:
harmanpreet kaur Mumbai Indians Nat Sciver-Brunt WPL