DC vs MI: नैटली सिवर-ब्रंट की तूफ़ानी पारी भी नहीं बचा पाई मुंबई की लाज, आखिरी ओवर में राधा यादव ने पलट दी बाजी, हरमनप्रीत कौर की सेना के हाथ लगी 2 विकेट से हार
Published - 15 Feb 2025, 05:31 PM | Updated - 16 Feb 2025, 03:52 AM

Table of Contents
15 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का दूसरा मैच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस महिला टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC vs MI) टीम से हुआ। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में दोनों टीमोनो के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। लेकिन मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी गेंद तक मुंबई को चुनौती दी और 2 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी 19.1 ओवरों में 164 रनों पर सिमट गई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स टीम (DC vs MI) ने स्कोरबोर्ड पर 165 रन लगा दिए।
नैटली सिवर-ब्रंट की बल्लेबाजी का आया तूफान
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई इंडियंस (DC vs MI) को न्योता दिया। लेकिन इसके बाद टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। एक रन के स्कोर पर ही एमआई ने सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज का विकेट खो दिया। इसके कुछ ओवर बाद यास्तिका भाटिया भी 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन लौट गई। हालांकि, नैटली सिवर-ब्रंट ने दूसरे छोर पर पारी को संभाले रखा और गेंदबाजी की धुनाई कर ताबड़तोड़ रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनके रनों पर लगाम लगा पाना काफी मुश्किल रहा।
शिखा पांडे ने बिखेरा अपनी गेंदबाजी का जलवा
नैटली सिवर-ब्रंट ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया। जबकि यास्तिका भाटिया 11 रन बनाकर आउट हुई। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दस रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। हैली मैथ्यूज समेत शबनम इस्माइल और साइका इशाक ने बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया। दिल्ली (DC vs MI) की ओर से शिखा पांडे ने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा किफायती रही। चार ओवर में उन्होंने 14 खर्च करते हुए दो विकेट झटकी। जबकि एलिस कैपसी और मिन्नू मनी ने एक-एक सफलता हासिल की। एनाबेल सदरलैंड सर्वाधिक विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज रही। हालांकि, 3.1 ओवर में उन्होंने 34 लुटाते हुए 10.73 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।
शेफाली वर्मा ने दिलाई दिल्ली को शानदार शुरुआत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) को शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान मेग लेनिंग के साथ 60 रनों की साझेदारी कर उन्होंने ताबड़तोड़ रन कुटें। लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गई। हैली मैथ्यूज ने उन्हें 43 रन के निजी स्कोर पर आउट कर मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद से ही दिल्ली के विकेटों का पतन शुरू हो गया। मेग लेनिंग 15 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुई। जहां एक समय पर लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स यह मुकाबला गंवा देगी, वहीं अंतिम ओवरों में निकी प्रसाद और राधा यादव ने 16 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के नाम रोमांचक जीत लिख दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 35 रन और 9 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: T20 में शतक फिर वर्ल्ड कप में जगह, दूध में से मक्खी की तरह बाहर हुआ ये ऑल राउंडर, टीम इंडिया के दरवाजे बंद
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर