चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से 48 घंटे पहले भारतीय कप्तान पर गिरी गाज, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

Published - 07 Mar 2025, 08:19 AM

Champions trophy 2025 (11)

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मैच की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी खिताबी मुकाबला खेलेगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से बाहर हो जाने के बाद भारत की निगाहें यह मैच अपने नाम कर ट्रॉफी जीतने पर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल शुरू होने से 48 घंटे पहले टीम इंडिया के समर्थकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान को कड़ी सजा सुनाई है।

Champions Trophy 2025 फाइनल से 48 घंटे पहले भारतीय कप्तान पर गिरी गाज

Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मैच के लिए भारतीय प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। मैच के दौरान अंपायर के साथ दुर्व्यवहार करने की वजह से उन्हें सजा भुगतनी पड़ी।

इस वजह से मिली सजा

बुधवार यानी 7 मार्च को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग 2025 का 22वां मुकाबला खेला गया था। यूपी की पारी के 19वें ओवर के दौरान अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत कौर की टीम को धीमी ओवरगति की वजह से आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल से बाहर रखने की अनुमति दी, जिसका कप्तान ने विरोध किया और अंपायर से बहस करने लगी। इस विवाद में एमेलिया केर भी जुड़ गई। वहीं, अब हरमनप्रीत कौर को धारा 2.8 के तहत लेवल एक का दोषी पाया गया है।

झेलना पड़ा जुर्माना

महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने एक बयान जारी कर बताया कि हरमनप्रीत कौर धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर चुकी हैं। इसके चलते उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा,

‘‘हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.’’

बात की जाए मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट खोकर 153 रन स्कोरबॉर्ड पर लगा दिए और छह विकेट से मैच पर कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले 274 मैच खेलने वाले दिग्गज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... ट्रेविस हेड के चेले ने मचाया कोहराम, 42 गेंदों पर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जड़ डाला शतक

Tagged:

harmanpreet kaur Champions trophy 2025 Mumbai Indians WPL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.