भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)अकसर बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं. हालांकि उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है. वहीं किंग कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ भी काफी शानदार रहा है. साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल कर भारत को मैत जीताया था.
विराट कोहली (Virat Kohli) की इस पारी की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई थी. हालांकि विराट कोहली की यह पारी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली को धमकी दे डाली है.
Virat Kohli ने खेली थी 82 रनों की पारी
दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli)ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. जब भारत को 18 गेंद में 48 रन की दरकार थी तब विराट कोहली ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) को निशाना बनाया था और उनकी गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़कर मैच का पासा ही पलट दिया था. हालांकि विराट कोहली की खेली गई पारी को हारिस रऊफ अब तक भूल नहीं पाए हैं उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है.
उस मैच में हम आगे और उपर हैं- Haris Rauf
विराट कोहली (Virat Kohli)की पारी को याद करते हुए हारिस रऊफ ने कहा
"टी20 वर्ल्ड कप 2022 के उस मैच में हम आगे और ऊपर हैं और एक समय उन्हें 18 में से 48 रन की जरूरत थी, लेकिन पूरा श्रेय विराट कोहली को जाता है, जिस तरह से उन्होंने खेला और भारत के लिए मैच जीता
हालांकि उन्होंने अपने बयान भारत की जीत का श्रेय विराट कोहली को ज़रूर दिया है लेकिन उस मैच में अपनी टीम पाकिस्तान को टीम इंडिया से बेहतर बताया है.
Haris Rauf said - "We are ahead and above in that match in T20 WC 2022 and once they needed 48 of 18, but full Credit goes to Virat Kohli, the way he played and won the match for India". (To Geo Super) pic.twitter.com/b0KSVmHB5y
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 6, 2023
प्लेयर ऑफ द मैच बने थे Virat Kohli
दरअसल इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 160 रन बनाने में कामयाब रही थी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की ओर से 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके भी जड़े थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा