"मुझे इतने पैसे....", पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर ये क्या बोल गए हार्दिक पंड्या, किसी को भी नहीं होगा यकीन

Published - 11 Mar 2025, 05:32 AM

Hardik Pandya (3)

Hardik Pandya: दुबई में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर दिया। करीब 12 साल बाद भारत इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनने में कामयाब हुआ है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीता। वहीं, अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर छिड़ा था विवाद

Hardik Pandya (4)

भारत ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार समापन किया। भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। हालांकि, इसके शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच मेजबानी को लेकर तगड़ा विवाद छिड़ा हुआ था। दरअसल, इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की जिम्मेदारी दी थी।

हार्दिक पंड्या ने भारत के पाकिस्तान ने जाने पर दिया बड़ा बयान

भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। इसकी वजह से आईसीसी को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में करवाना पड़ा। हालांकि, अब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस मामले पर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत जाने के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान पाकिस्तान के एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि,

“सबसे पहले आपको बहुत मुबारक कि आप जीत गए मेरा आपसे ये सवाल है कि जिस तरीके से भारत दुबई में खेला है सभी मैच जीते हैं, दर्शक हर मैच में बहुत ज्यादा होते थे, पाकिस्तानी आवाम भी चाहती थी कि भारत वहां पर आकर खेले। वहां पर भी आप लोगों के बहुत ज्यादा फैन हैं इस हवाले से आप क्या कहेंगे?”

पत्रकार की बोलती की बंद

पत्रकार का जवाब देते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कहा कि वह यह जानकार खुश हैं कि पाकिस्तान में भी उनके फैंस हैं। लेकिन वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों नहीं गई। उन्होंने बताया,

“बहुत अच्छा है सर वो भी चाहते थे लेकिन नहीं हो पाया तो मुझे विश्वास है कि दुबई में जितने भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस हैं उन्होंने भी खूब मजे किए होंगे। इसके अलावा पाकिस्तान क्यों नहीं गए, कहां नहीं गए इसपर बात करना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। मैं इस पर कुछ नहीं कर सकता।”

यह भी पढ़ें: जडेजा या ग्लेन फिलिप्स? कौन है रफ्तार का बादशाह, मिचेल सेंटनर ने जवाब देकर किया हैरान

यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत में हथिया ली चोरी-छिपे 26 एकड़ जमीन! खुलासा होते ही मचा हंगामा

Tagged:

Champions Trophy Champions trophy 2025 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.