जडेजा या ग्लेन फिलिप्स? कौन है रफ्तार का बादशाह, मिचेल सेंटनर ने जवाब देकर किया हैरान
Published - 09 Mar 2025, 05:58 AM
जडेजा या ग्लेन फिलिप्स में से Mitchell Santner ने इस फिल्डर को बताया बेस्ट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/nHwFhTYhgJpVDZyv8KGz.jpg)
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमें एक दूसरे खिलाफ खास प्लानिंग के तहत मैदान पर उतरेंगी. इतना ही बल्लेबाज यह बात बी ध्यान रखेंगे कि किस खिलाड़ी के खिलाफ जोखिम भरा रन नहीं लेना है नहीं बिना वजह काम तमाम हो सकता है. भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के हाथों से रन चुराना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. वह अपनी रॉकेट थ्रो से पल भर में खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं तो वहीं मैदान पर चिते जैसी फुर्सी लिए ग्लेन फिलिप्स को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.
वह असंभव को संभव कर देते हैं. उन्होंने पॉइंट पर विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच लपका था जो इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी हो सकता है. वहीं जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) से पूछा गया कि जडेजाऔर ग्लेन फिलिप्स कौन-सा खिलाड़ी बेस्ट है तो उनका कुछ ये जवाब था. उन्होंने कहा कि ''मेरा मानना है कि कैचिंग के मामले में ग्लेन फिलिप्स बेस्ट हैं''.
रविंद्र जडेजा की रॉकेट थ्रो की तारीफ
ग्लेन फिलिप्स भी है जड्डू की फिल्डिंग के मुरीद
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर