जडेजा या ग्लेन फिलिप्स? कौन है रफ्तार का बादशाह, मिचेल सेंटनर ने जवाब देकर किया हैरान
चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लपके हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा की रॉकेट थ्रो से कोई नहीं बच पाया है. वहीं फाइनल मैच से पहले कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर से पूछा गया कि दोनों में बेस्ट फिल्डर कौन हैं तो मिला ये जवाब ?
जडेजा या ग्लेन फिलिप्स? कौन है रफ्तार का बादशाह, मिचेल सेंटनर ने जवाब देकर किया हैरान Photograph: (Google Images)
Mitchell Santner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी क्रिकेट ही नहीं बल्किउच्च कोटि की फिल्डिंग भी देखने को मिल सकती है. न्यूजीलैंड ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की फिल्डिंग की है. कीवी टीम की फिल्डिंग का स्थर देखने का बाद हर कोई हैरान है. वहीं इस खिताबी मुकाबले से पहले कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) से जब पूछा गया कि जडेजा या ग्लेन फिलिप्स में कौन सा खिलाड़ी फिल्डिंग के लिहास से बेस्ट है ? तो मिचेल सेंटनर का जवाब वाकई हैरान कर देने वाला था. आइए आपको बताते हैं उन्होंने किस खिलाड़ी को बताया बेस्ट ?
जडेजा या ग्लेन फिलिप्स में से Mitchell Santner ने इस फिल्डर को बताया बेस्ट
जडेजा या ग्लेन फिलिप्स में से Mitchell Santner ने इस फिल्डर को बताया बेस्ट Photograph: ( Google Image )
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमें एक दूसरे खिलाफ खास प्लानिंग के तहत मैदान पर उतरेंगी. इतना ही बल्लेबाज यह बात बी ध्यान रखेंगे कि किस खिलाड़ी के खिलाफ जोखिम भरा रन नहीं लेना है नहीं बिना वजह काम तमाम हो सकता है. भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के हाथों से रन चुराना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. वह अपनी रॉकेट थ्रो से पल भर में खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं तो वहीं मैदान पर चिते जैसी फुर्सी लिए ग्लेन फिलिप्स को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.
वह असंभव को संभव कर देते हैं. उन्होंने पॉइंट पर विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच लपका था जो इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी हो सकता है. वहीं जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) से पूछा गया कि जडेजाऔर ग्लेन फिलिप्स कौन-सा खिलाड़ी बेस्ट है तो उनका कुछ ये जवाब था. उन्होंने कहा कि ''मेरा मानना है कि कैचिंग के मामले में ग्लेन फिलिप्स बेस्ट हैं''.
रविंद्र जडेजा की रॉकेट थ्रो की तारीफ
मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) भी भारतीय खिलाड़ी के रॉकेट थ्रो के दीवाने निकले. कवी खिलाड़ी भारतीय फिल्डर रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए नही रह पाए. उन्होंने कहा, ''जब में आर्म के बारे में सोचता हूं तो मैंने उससे बेतर नहीं देखा. आप जानते हैं कि वह बाउंड्री से डायरेक्ट हिट कर देते हैं''. वीडियो में देखा जा सकता है तो जब जड्डू मोबाइल देखते समय जब अपनी तारीफ कीवी कप्तान के मुंह से सुनते हैं तो उनका रिएक्शन यह था कि ''सरप्राइज क्या आप इससे सहमत है कि मेरे पास मजबूत आर्म है.''
ग्लेन फिलिप्स भी है जड्डू की फिल्डिंग के मुरीद
ग्लन फिलिप्स दुनिया के खुद एक बेस्ट फिल्डर है. लेकिन, मैदान पर किसी भी टीम का खिलाड़ी अच्छा एफर्ट करता है तो उनकी फिल्डिंग की सराहना होनी चाहिए. ग्लेन फिलिप्स ने रविंद्र जडेजा की तारीफ में करते हुए कहा, ''जडेजा एक अद्भुत खिलाड़ी है आप उनकी सक्षमा और निरंतरता को जानते हो. वह जैसे थ्रो करते समय तो पॉवर जनरेट करता है वो वाकई कमाल है.''