टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद ब्रेक पर चले गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी होने जा रही है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए पांड्या को स्क्वाड में चुना गया है. इस सीरीज हार्दिक के पास बड़ी उपलब्धि करने का बड़ा मौका होगा. वह इस मामले में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वनर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं बड़े रिकॉर्ड के बारे में....
Hardik Pandya के पास बड़ा मौका
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में बांंग्लादेश का सूफड़ा साफ कर दिया था. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव की बारी है. वह इस सीरीज को जीत भारत का दबदबा कायम रखना चाहेंगे. सूर्या अपनी कप्तानी में यह कमाल कर सकते है. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी. वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बांग्लादेश के खिलाफ वापसी होने जा रही है. उनके पास भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा.
भुवनेश्वनर का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पांड्या
हार्दिक पांड्या के पास तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का मौका है. उन्होंने टी20 प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं. अगर, हार्दिक इस सीरीज के 3 मैचों में 5 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह भारत की ओर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल भी शामिल है. जिन्होंने 9 विकेट लिए है. जबकि दीपक चाहर ने नाम 8 विकेट दर्ज है.
बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा चुके हैं 14 टी20 मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज में कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि टीम इंडिया का अभी तक खेले गए मुकाबलों में पलड़ा भारी रही है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं. जिसमें 13 जीत भारत को मिली है.जबकि बांग्लादेश 1 मैच जीतने में ही सफल रही.