टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने हाल ही में अपने फैंस के बीच एक वीडियो साझा की है. जिसमें वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है. उनका ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है. अपने हिटिंग अंदाज के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हरफनमौला खिलाड़ी ने पुरानी यादों को ताजा किया है.
थ्रोबैक वीडियो साझा कर ऑलराउंडर ने बटोरी चर्चा
बीते गुरुवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया है. जिसमें युवा बल्लेबाज के तौैर पर वो एक स्थानीय टूर्नामेंट में लंबे-लंबे छक्के जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस गगनचुंबी छक्कों देखकर तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के भी होश उड़े हुए नजर आ रहे हैं. अपनी इसी प्रतिभा के दम पर उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस जैसी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.
उन्होंने जो थ्रोबैक वीडिया शेयर किया है वो साल 2011 का है. जिसमें काफी युवा हैं. उनके लंबे-लंबे शॉट्स को देखने के बाद एक बात स्पष्ट है कि बचपन से ही उन्होंने जो सपना देखा था वो पूरा करने के लिए उन्होंने तभी से ही मेहनत करनी शुरू कर दी थी. जिसका नतीजा ये है कि. आज वो टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) गेंदबाजों के खिलाफ काफी शानदार शॉट्स जमाते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो को दिया दिलचस्प कैप्शन
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब उनके फैंस उन्हें इस अंदाज में देख रहे हैं. बल्कि टीम इंडिया की तरफ से भी खेलते हुए ये कारनामा वो कई बार कर चुके हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि, वो अपनी इसी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ''2011 से हाथ में बल्ला लिए बच्चा ही था और कुछ बड़ा करने का सपना देखता था. अगर मैं कर सकता हूं, तो कोई भी कर सकता है".
ऑलराउंडर के इस वीडियो को देखने बाद सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी सराहना की और एक इमोजी के जरिए तारीफ भी की. इसके अलावा मुंबई टीम से कुछ और साथी खिलाड़ियों ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के इस पोस्ट पर कमेंट किया. बता दें कि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. जिसके दम पर उन्हें आईपीएल में एंट्री करने का मौका मिला. 2016 में उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिल गई.
श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए ऑलराउंडर
फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने युवा उम्र में कई घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से हर जगह सफलता और चर्चा बटोरने में कामयाब रहे. फिलहाल उनके वर्तमान करियर की बात करें तो हाल ही में उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया है. जहां पर सब की निगाहें उन्हीं पर गड़ी होंगी.