Virat Kohli

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (WTC 2021) का फाइनल मुकाबला हो चुका है और इस खिताबी मैच में टीम इंडिया (Team india) को करारी शिकस्त देकर गदा न्यूजीलैंड अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए फिर से भारतीय टीम का इंतजार लंबा हो चुका है. इसी बीच 2 साल के नए शेड्यूल का ऐलान भी कर किया जा चुका है. भारत अपने नए साइकिल की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करने जा रहा है.

WTC के दूसरे साइकिल में 19 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

WTC

अगस्त से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) के दूसरे साइकिल की शुरूआत हो रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में एशेज में पांच टेस्ट मैच खेलेगी. ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो अभी सिर्फ दो सीरीज होंगी जिसमें दूसरे डब्ल्यूटीसी चक्र (2021-23) के लिए पांच टेस्ट मैच होंगे.

रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया 2021 में 4 टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा करेगी. हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम के लिए कोई जगह तय नहीं की गई है. सभी टीमों को 3 घरेलू और इतने ही मैच विदेशी सरजमीं पर खेलने है. भारत दूसरे साइकिल में 19 टेस्ट मैच खेलेगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया 18 और साउथ अफ्रीका 15 खेलेंगी.

ऐसे होंगे सीरीज के अंक के नियम

WTC 2021-23: नए साइकिल में कुल 19 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ कर रही है शुरूआत

ICC के मुताबिक दूसरी साइकिल में जीतने वाली टीम को टेस्ट मैच में 12 प्वाइंट्स दिए जाएंगे. यदि मैच टाइ होता है तो दोनों टीम को 6-6 अंक मिलेंगे. जबकि टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक दिए जाएंगे. हालांकि धीमी ओवर दरों के लिए एक 1 अंक काट दिया जाएगा. सभी श्रृंखला को समान गिना जाएगा. चाहे वो 2 टेस्ट मैच की सीरीज हो या फिर 5 मैचों की सीरीज हो.

इसी बीच ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ICC के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलरडिस के हवाले से लिखा है कि, टीमों को उनके द्वारा खेले गए मैचों से जीते गए उपलब्ध अंकों के प्रतिशत के आधार पर ही रैंक दी जाएगी. भारत के शेड्यूल की बात करें को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैच अपनी ही सरजमीं पर खेलना है. 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला श्रीलेंका के खिलाफ घरेलू धरती पर ही खेलना है.

WTC के लिए भारतीय टीम के टेस्ट का पूरा शेड्यूल

WTC 2021-23: नए साइकिल में कुल 19 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ कर रही है शुरूआत

इसके साथ ही 4 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरान करेगी. 5 टेस्ट मैच टीम इंडिया को इंग्लैंड के किलाफ उसी की सरजमीं पर खेलना है. जिसके लिए भारत वहां पहुंच चुका है. 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलेगी. इसके अलावा 2 टेस्ट मैच के लिए भारत  बांग्लादेश का दौरा करेगा.