टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक (Hardik Pandya) पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में उतरने से पहले एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू कर थे. तभी अचानक से एक विज़िटर ने उन्हें सरप्राइज दे दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. दरअसल 24 अक्टूबर को भारतीय टीम पहली बार इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान टीम के खिलाफ उतरेगी. लेकिन, इसस पहले भारत दो प्रैक्टिस मैच भी खेल रहा है.
सामने आया ऑलराउंडर का नया वीडियो
बात करें टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी के वायरल हो रहे वीडियो की तो जिस वक्त वो इंटरव्यू के लिए बैठे थे तभी वो सरप्राइज रहे गए. जी हां इंटरव्यू के दौरान उनसे मिलने के लिए उनका बेटा अगस्त्या स्टूडियो के अंदर पहुंच गया. अगस्त्या जैसे ही इंटरव्यू वाले रूम में पहुंचे पंड्या को देखे वैसे ही 'पापा' कहते हुए उनकी तरफ दौड़ पड़े. उन्हें देखने के बाद हार्दिक भी सरप्राइज होने से खुद को रोक नहीं पाते.
इस क्यूट मोमेंट का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप की ऑफिशल जर्सी पहने इंटरव्यू के लिए बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लाइट्स और कैमरे भी साफ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वीडियो शूट करने पहुंचे कुछ लोग भी यहां मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के जन्मदिन पर फैंस मना रहे जश्न, क्रिकेट बिरादरी से मिल रही है ढेर सारी शुभकामनाएं
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम आज खेलेगी अपना पहला वॉर्मअप मैच
भारतीय ऑलराउंडर को हाल ही में आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए देखा गया था. पिछले साल की चैंपियन रही मुंबई इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. इसके बाद से वो लगातार इस टी20 मेगा इवेंट के लिए तैयारी में जुटे हैं. इस समय वो फैमिली के साथ यूएई में ही मौजूद हैं. भारतीय टीम को आज दुबई में आईसीसी एकेडमी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्मअप मैच खेलने उतरना है.
इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए राहतभरी खबर होगी. क्योंकि लंबे अरसे से उन्होंने लंबे समय से बॉलिंग नहीं की है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कई क्रिकेटरों की ओर से ऐसी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है कि, अगर वह बॉलिंग नहीं करते हैं तो प्लेइंग-11 में उनकी जगह नहीं बनेगी.