New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी का सफर हार्दिक पांड्या के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. पहले मैच में गुजरात से 6 रन की हार के बाद मुंबई को दूसरे मैच में एसआरएच (SRH vs MI) के खिलाफ 31 रन से हार का सामना करना पड़ा है. बेहद रोमांचक, यादगार और कई नए रिकॉर्ड से भरपूर इस मैच में विजयी टीम न होने की निराशा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. आईए जानते हैं मैच के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने क्या कहा.
Hardik Pandya का बयान
- पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, टॉस के समय हमने बिल्कुल नहीं सोचा था कि हैदराबाद 277 रन बना देगी.
- इस पर हम अपने गेंदबाजों को दोषी नहीं मान सकते हैं. विकेट बल्लेबाजों की मदद कर रहा था और एसआरएच के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की.
- मैच में 500 से अधिक रन बने. हमारी तरफ से भी अच्छी बल्लेबाजी हुई ईशान, रोहित,तिलक और टिम ने अच्छी बैटिंग. हम यही कर सकते थे.
- बात गेंदबाजी की करें तो हमारे पास युवा गेंदबाजी आक्रमण है और हम सीख रहे हैं जिसका परिणाम आगे के मैचों में दिखेगा.
- क्वेना मफाका ने अच्छी गेंदबाजी की वो युवा है और पहले मैच में भावुक था. आगे के मैचों में अच्छा करेगा. उसे थोड़े अनुभव की जरुरत है.
मैच पर एक नजर
- टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया था.
- पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना दिए.
- एसआरएच की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 80, ट्रेविस हेड ने 62 और अभिषेक शर्मा ने 63 रन बनाए.
- एडन मार्कराम ने भी नाबाद 42 रन बनाए. 278 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाए.
- मुंबई के लिए ईशान किशन ने 13 गेंद में 34, रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 26, नमन धीर ने 14 गेंदों में 30, तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 64, टिम डेविड ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 20 गेंद में 24 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- “दुख क्यों नहीं खत्म होता”, SRH ने तोड़ा RCB का 263 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली
SRH vs MI: मैच में बने ये रिकॉर्ड
- एसआरएच ने 277 रन बनाए. आईपीएल इतिहास में एक पारी का यह सर्वाधिक स्कोर है. पुराना रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था. आरसीबी ने 2013 में पुणे के खिलाफ 263 रन बनाए थे.
- मुंबई इंडियंस ने 246 रन बनाए. आईपीएल में एक पारी में ये उसका सर्वाधिक स्कोर है.
- इस मैच में कुल 533 रन बने. आईपीएल में एक मैच इतने रन पहले कभी नहीं बने.
- इस मैच में हैदराबाद की तरफ से 18 और मुंबई इंडियंस की तरफ से 20 छक्के लगे. मैच में कुल 38 छक्के लगे जो आईपीएल इतिहास के एक मैच का सर्वाधिक है.
- अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आईपीएल में एसआरएच की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- अभिषेक शर्मा ने इसी मैच में 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर एसआरएच के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा.