आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी पुरानी टीम में वापसी करने जा रहे हैं। नीता अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले एक ऐतिहासिक डील की है। फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये खर्च कर हार्दिक पंड्या को एक बार फिर अपने खेमे में शामिल कर लिया है। आइए जानते हैं कि कितने पैसे में हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में जोड़ने जा रही है मुंबई इंडिया? और गुजरात टाइटंस ने किस खिलाड़ी के साथ अपना कैप्टन (Hardik Pandya) एक्सचेंज किया है?
Hardik Pandya की हुई घर वापसी
आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना शुरू कर दिया है। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिलीज करने का फैसला किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम अगले संस्करण के लिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Hardik Pandya के लिए नीता अंबानी के लिए इतने करोड़ खर्च
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का ट्रेड पूरी तरह से नकद में होगा। नीता अंबानी गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपए देगी। वैसे तो दोनों टीमों ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह डील हो जाती है तो ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड होगा। इसी के साथ बता दें किगुजरात टाइटंस इस ट्रेड में मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी को नहीं लेगी। 26 नवंबर को शाम 4 बजे तक ही फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रिटेन या रिलीज कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा