भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन कमाल का रहा। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह काफी प्रभावशाली नजर आए। अपने प्रदर्शन की मदद से वह टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, रविवार को भारत के फाइनल मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना आठ साल पुराना दर्द याद करते हुए कहा कि जो वह तब नहीं कर सके, वह उन्होंने अब कर दिखाया है।
हार्दिक पंड्या ने किया अपना 8 साल पुराना दर्द याद
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/UwHDgA1wxED5FdUceJcC.png)
रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 251 रनों का स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारत की जीत की नींव रख दी। 83 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 76 रन बनाए। उनके अलावा ने 48 रन और केएल राहुल ने 34 रन का योगदान दिया। इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बल्ले से 18 रन निकले। इन चारों खिलाड़ियों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 49 ओवर में 254 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
केएल राहुल की तारीफ में पढ़ें कसीदे
भारत की जीत के बाद धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी भावुक हो गए और 2017 में पाकिस्तान के साथ खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार को याद करते नजर आए। उन्होंने कहा कि,
आईसीसी इवेंट जीतना हमेशा ही शानदार होता है, खास तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी। मुझे 2017 का साल बहुत अच्छे से याद है। जो काम हम उस समय नहीं कर सके थे उसको हमने अब पूरा किया है। पूरे टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे मैं खुश हूं और साथ ही सभी ने जिस तरह से योगदान दिया, उससे भी। (केएल राहुल के खेल को खत्म करने पर) शानदार, शांत, संयमित, सही समय पर अपने मौकों का फायदा उठाया। मुझे लगता है कि केएल राहुल ऐसे ही हैं। उनमें अपार प्रतिभा है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उस तरह से गेंद को हिट कर सकता है, जिस तरह से वह कर सकता है। आज उसने जो किया, वो इसी चीज का उदाहरण था।
2017 में भारत ने झेली थी हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच द ओवल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। टॉस जीतकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 50 ओवर में 338 रन बनाए। अजर अली, फखर जमान, बाबर आजम और मोहम्मद हफ़िज़ के बल्ले से क्रमशः 59 रन,114 रन, 46 रन और 57 रन निकले। इसके जवाब में भारतीय टीम की पर ई 38.3 ओवर में 158 रन के स्कोर पर ही निपट गई। इस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardika Pandya) ने टीम के अकेले लड़ाई लड़ी और 43 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हो गए। अन्य कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। इस प्रदर्शन के चलते भारत ने 180 रनों से शर्मनाक हार झेली।
यह भी पढ़ें: 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का क्रिकेट से अचानक हुआ मोह भंग, सुबह उठते ही संन्यास का कर दिया ऐलान, सदमे में साथी खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या फाइनल से होंगे बाहर! रिप्लेस करने आया ये खूंखार खिलाड़ी, गेंद के साथ बल्ले से भी कर देता है कमाल