टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस वक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दूसरे चरण के शुरुआती मैच में पांड्या अच्छा नहीं कर सके, मगर पिछले मैच में उन्होंने टीम के लिए एक महत्वपूर्ण मैच विनिंग पारी खेली। जिससे यकीनन उन्हें आत्मविश्वास मिला होगा। अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि जब हार्दिक एक बार लय में आ जाते हैं, तो वह टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेलते हैं।
हार्दिक हैं एक कॉन्फिडेंट खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या इस वक्त मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की ओर से भी खेलना है। हालांकि ऑलराउंडर खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुका है, उन्होंने पिछले मैच में एक जिम्मेदारी भरी पारी खेली। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने फैनकोड से बात करते हुए कहा,
“हार्दिक पांड्या बहुत कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं। कभी-कभी, जब आप 100 प्रतिशत नहीं दे पाते हैं, तो इसका असर आपके दिमाग पर पड़ सकता है। इसलिए मुंबई इंडियंस (MI) के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण था कि वह पहले मैदान पर उतरे और फिर रन बनाए। मैं हार्दिक को लंबे समय से जानता हूं। एक बार जब वह फॉर्म में आ जाता है, तो वह 4-5 मैच जिताने वाले स्कोर बना सकते हैं।”
मुंबई इंडियंस को शास्त्री ने बताया पसंदीदा
2 अक्टूबर को शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में Ravi Shastri ने मुंबई को पसंदीदा बताया। उन्होंने कहा,
“एमआई और डीसी दोनों बहुत अच्छे हैं, लेकिन मैं मुंबई को चुनूंगा। दिल्ली पिछले गेम में लड़खड़ा गई और हार्दिक के कुछ रन बनाने के साथ ही मुंबई में तेजी आ रही है। अब देखते हैं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर वह भी फायरिंग शुरू कर देते हैं, तो यह एक अलग लेवल का गेम होगा। इसलिए मैं उन्हें जीतते देखता हूं।”
मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचते देखते हैं Ravi Shastri
चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और दिल्ली कैपिटल्स भी लगभग प्लेऑफ में पहुंच ही चुकी है। अब तीसरे व चौथे स्थान के लिए टीमों के बीच संघर्ष जारी है। ऐसे में Ravi Shastri का कहना है कि वह मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचते देखथे हैं। उन्होंने कहा,
“दिल्ली पहले ही कर चुकी है। अब आप आईपीएल में तीसरे और चौथे स्थान के लिए कुछ मारा-मारी (लड़ाई) चाहते हैं। कोई भी सपोर्टर ऐसा चाहेगा। तो बस उसी के लिए मैं मुंबई कह रहा हूं।"