RCB vs GT: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में खेले गए IPL 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुँचने के साथ ही कप जीतने की उम्मीद एकबार फिर से टूट गई है. इस बार बैंगलोर के फैंस का दिल बैंगलोर के अपने होम ग्राउंड में ही टूटा है. प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैंगलोर पर मिली जीत से गदगद नजर आए. आईए जानते है हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद क्या कहा?
हार्दिक पांड्या का जीत के बाद बयान
बैंगलोर पर मिली जीत से खुश हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,
'हम जीत के लय को जारी रखना चाहते थे. गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जब वह क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता है, तो वह एक अलग शुभमन गिल है. क्रीज पर रहते वो कोई मौका नहीं देता जिसले दूसरे बल्लेबाज को भी आत्मविश्वास मिलता है. हम गेंदबाजी अच्छी नहीं कर पाए वरना हमे बैंगलोर को 197 के पहले रोक सकते थे. विराट कोहली की पारी अद्भुत रही लेकिन हमने डेथ ओवरों अच्छी गेंदबाजी की इससे ज्यादा बतौर कप्तान मैं खिलाड़ियों से क्या मांगूगां. पिछला साल हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. हम इस साल चुनौती की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अबतक हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है.'
शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
गुजरात की जीत के हीरो रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल. गिल ने बैक टू बैक शतक लगाते हुए गुजरात को बैंगलोर पर बेहतरीन जीत दिलाई. गिल ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और गुजरात को जीत दिलाई. गिल ने 52 गेंदों में 104 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 5 चौके लगाए. गिल के अलावा विजयशंकर ने भी 35 गेंदों में 53 रन बनाए.
कोहली का रिकॉर्ड शतक बेकार
विराट कोहली ने भी इस मैच में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी. कोहली का ये शतक IPL का 7 वां शतक था. IPL के इतिहास में अबतक किसी भी बल्लेबाज ने 7 शतक नहीं बनाए हैं. कोहली ने 61 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और उसी पारी के दम पर बैंगलोर ने 5 विकेट पर 197 का स्कोर बनाया था जो आखिर में पर्याप्त साबित नहीं हुआ और बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- VIDEO: राशिद खान की गूगली ने उड़ाया ग्लेन मैक्सवेल का मीडिल स्टंप, तो स्टैंड में बैठी आंटी के रिएक्शन ने लूट ली महफ़िल