Hardik Pandya ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले IPL हिस्ट्री के बने पहले कप्तान
Published - 22 May 2025, 05:37 PM | Updated - 22 May 2025, 05:44 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पिछले सीजन के खराब दौरे के बाद हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने शानदार खेल दिखाते हुए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह 50 मैचों में यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। क्या है मामला, आइए जानते हैं
बतौर कप्तान Hardik Pandya का बड़ा आईपीएल कारनामा

दरअसल, बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल करियर 2022 में शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक वह कम से कम 50 मैचों के बाद कप्तानी के मामले में जीत प्रतिशत के मामले में सबसे बेहतर हैं। ओवरऑल कप्तानी में उनका जीत प्रतिशत देखें तो यह भी काफी अच्छा है।
उन्होंने अब तक 57 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 34 में जीत हासिल की है। उन्होंने 23 मैच हारे हैं। साथ ही उनका जीत प्रतिशत 59 है। रोहित शर्मा और धोनी जैसे दिग्गजों का भी जीत प्रतिशत पांड्या से कम है।
हार्दिक का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर
भले ही धोनी और रोहित ने ज़्यादा मैच खेले हों, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कम मैचों में दबदबा बनाया है। तभी 4 साल यह तीसरा मौका है, जब उन्होंने बतौर कप्तान प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। यही वजह है कि उनकी कप्तानी में मुंबई प्लेऑफ़ में पहुँची है।
पिछले साल मुंबई को सिर्फ़ 4 जीत मिली थी। इस सीज़न की शुरुआत भी मुंबई की हार से हुई। पहले 6 मैचों में उन्हें सिर्फ़ एक मैच में जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वे पटरी पर लौटे और क्वालिफाई किया.
हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गेंदबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 12 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9 रहा है। उन्होंने बल्ले से 23 की औसत से 160 रन बनाए हैं।