टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल के 15वें सीजन में होने वाली में वापस भेजे जाने की संभावना ना के बराबर नजर आ रही है. इस खिलाड़ी से जुड़ी कई अपडेट सामने आ रही है, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि 5 बार की चैंपियन रह चुकी इस टीम ने ऐसी खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है जिसे वह 2022 में रिटेन करेगी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर क्या है नई खबर, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
पंड्या के 15वें सीजन में मुंबई की ओर से रिटेन करने की संभावना बेहद कम
दरअसल लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) दो नई टीमों के आने के बाद अगले सीजन में 10 टीमें उतरेंगी. इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. इस दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिटेन करने की संभावना कम नजर आ रही है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी रही है कि बीते कुछ वक्त से वो विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं.
खिलाड़ियों के रिटेन करने से संबंधित खबरों के बारे में बात करते हुए आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास एक राइट टू मैच का फॉर्मूला होगा. यदि आरटीएम नहीं हो तो 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है. रोहित शर्मा और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई की पहली पसंद होंगे.
सूर्यकुमार और ईशान होंगे टीम की चौथी बड़ी पसंद
इसके आगे बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘कायरन पोलार्ड टीम की तीसरी पसंद होंगे. इस टीम शानदार प्रदर्शन में निरंतरता है. जिसमें ये तीनों उनके मजबूत स्तंभ है.’ इस साल की बात करें तो 14वें सीजन में मुंबई की टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी.
इस बारे में अधिकारी ने यह भी बताया
"मौजूदा हालातों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)को टीम में बरकरार रखने की संभावना 10 प्रतिशत से भी कम है. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप के बाकी मुकाबलों में वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. हालांकि ऐसा होता है तब भी उनके मुंबई में रिटेन की गुंजाइश बेहद कम ही है. यदि 4 खिलाड़ी रिटेन हुए या 1 आरटीएम है तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन उस जगह के सबसे बड़े दावेदार होंगे."
ऋषभ पंत बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले 130 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते थे. लेकिन, इंजरी से उबरने के बाद उनके रफ्तार पर भी इसका असर साफ पड़ा है. इसी बीच भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर भी ऐसी खबर सामने आ रही है कि वो दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कह सकते हैं. कुछ करीबी सूत्रों के मुताबिक वह टीम का नेतृत्व करने की भूमिका के लिए एक्साइटेड हैं.
लेकिन, उन्हें दोबारा टीम की कमान देने की संभावना कम है. दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के नेतृत्व में ही इस साल आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में भी पंत को ही कप्तानी का जिम्मा सौंपना चाहती है. फिलहाल नई फ्रेंचाइजी टीमों को नीलामी से पहले खिलाड़ियों के पूल से 3-3 क्रिकेटरों को चुनने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेंगी पुरानी फ्रेंचाइजियां, नई टीम पर लागू हुए ये नियम!