हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ के बीच पड़ी फूट! भारतीय विकेटकीपर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 08 Aug 2023, 01:15 PM

Hardik Pandya और राहुल द्रविड़ के बीच पड़ी फूट! भारतीय विकेटकीपर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले हारकर सीरीज गंवाने के कगार पर पहुँच गई है. लगातार दो हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर आलोचना हो रही है. हार्दिक की आलोचना टीम में बल्लेबाजी ऑर्डर सही न रखने और गेंदबाजों का सही इस्तेमाल न कर पाने की वजह से हो रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ऐसा बयान दिया है जो टीम इंडिया में फूट डाल सकता है.

पार्थिव का सनसनीखेज आरोप

Rahul Dravid
Rahul Dravid

क्रिकबज से बात करते हुए पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा, 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान शानदार रहे हैं. पूर्व में टीम इंडिया या फिर IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए हमने उन्हें देखा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी 20 मैचों में हार के बाद ऐसा लग रहा है जैसे गुजरात टाइटंस में जो सपोर्ट हार्दिक पांड्या को आशीष नेहरा से मिलता है वो उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से नहीं मिल रहा. यही वजह है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है.'

राहुल द्रविड़ की जगह कोई और...

Ashish Nehra
Ashish Nehra

पार्थिव पटेल ने आगे कहा, मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वो व्यक्ति नहीं हैं जो टी 20 में टीम इंडिया को गाइड कर सकें. हार्दिक (Hardik Pandya) को आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति की जरुरत है जिसमें स्पार्क हो और वो आगे बढ़कर गेम के अनुरुप कप्तान को गाइड कर सके.

पहले टी 20 में निकोलस पूरन के सामने पहले ही ओवर में अक्षर पटेल को भेजना तथा दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल को पूरे 4 ओवर न देना ऐसे मौके थे जहां मैच वेस्टइंडीज के पक्ष में चला गया. यहां एक सक्रिय कोच की जरुरत थी. शायद राहुल द्रविड़ की जगह कोई और इस रोल को निभा सकता है.

सुपरहिट है हार्दिक और आशीष की जोड़ी

Ashish Nehra-Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अंतराष्ट्रीय मैचों में अधिकांश समय वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में काम किया है और परिणाम बेहतर रहा है. हालांकि हार्दिक पांड्या की कोच आशीष नेहरा के साथ जोड़ी हिट रही है. बतौर कोच और कप्तान आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने गुजरा टाइटंस को IPL 2022 जीताया था तो IPL 2023 के फाइनल में पहुँचे थे. इसी सफलता की वजह से जब से हार्दिक कप्तान बने हैं तब से आशीष नेहरा को T20 फॉर्मेट का कोच बनाने की मांग उठ रही है.

ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया के प्यार में पागल हुए विराट कोहली! VIDEO वायरल होने पर खुद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा