हार्दिक पंड्या बनना चाहते थे मुंबई इंडियंस के कप्तान, फैंस बोले- अच्छा हुआ टीम ने निकाल दिया...

author-image
Rahil Sayed
New Update
Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने ये दूरी अपनी फिटनेस की वजह से बनाई है. वह टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उम्मीद है कि आईपीएल के ज़रिए हार्दिक इंडियन टीम में दोबारा वापसी करेंगे. हालांकि हार्दिक ने आईसीसी T20 विश्वकप 2021 के बाद से भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आगामी आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की बजाय नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

मुंबई इंडियंस ने नहीं किया Hardik Pandya को रिटेन

Hardik Pandya

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस द्वारा आगामी मेगा नीलामी 2022 से पहले रिटेन नहीं किया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बनना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने फ्रेंचाइजी से बात भी की थी. लेकिन फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच इस बात को लेकर सहमति नहीं बनी. जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या को रिलीज़ कर दिया.

दर्शक मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर इसलिए ज़्यादा हैरान हुए क्योंकि पंड्या ब्रदर्स की असली पहचान इसी फ्रेंचाइजी के द्वारा बनी है, और दोनों ही भाइयों को मुंबई ने रिटेन नहीं किया.

जब सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा हुआ कि हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करना चाहते थे तो फैंस ने हार्दिक (Hardik Pandya) को लेकर बहुत कुछ कहा. कई दर्शकों ने इस पूरे मामले के संबंध में कहा कि, "अच्छा हुआ, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को निकाल दिया." तो कई ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा कि वह रोहित को मुंबई का कप्तान नहीं रहना देना चाहते थे.

हालांकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रूपये में खरीदा है और साथ ही टीम की कप्तानी करने का भी मौका दिया है. आगामी आईपीएल सीज़न हार्दिक पंड्या के करियर के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. वहीं क्रुणाल पंड्या आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे.

इस समय होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का आरंभ

आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर खुद इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल अकाउंट ने इस बात की पुष्टि की है कि टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 12 और 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सुबह11 बजे से खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू हो जाएगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी योजनाएं बना ली हैं, और वह अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मेगा नीलामी में खरीदने के लिए पूरा प्रयास करती हुई नज़र आएंगी.

कगिसो रबाडा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, ड्वेन ब्रावो आदि जैसे खिलाड़ियों पर जब बोली लगेगी तो इसे देखने का मज़ा ही कुछ और होगा. इसमें कोई दोहराय नहीं कि इन खिलाड़ियों के पीछे टीमें पैसों की बारिश कर देंगी. बहरहाल, 12 फरवरी सुबह 11 बजे से टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के लाइव एक्शन का मज़ा टीवी पर स्टारस्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से उठा सकते हो. वहीं ऑनलाइन मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर 12 फरवरी को ठीक 11 बजे से की जाएगी.

hardik pandya Mumbai Indians Krunal Pandya IPL Mega Auction 2022