Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में इस साल कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया. लेकिन उनमें से कुछ ही खिलाड़ी टीम में टिक सके. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा था. जिसने टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन के चलते आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर किया. लेकिन हालात ऐसे बने कि उन्होंने पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेला. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी को अब हार्दिक ने टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Hardik Pandya के नेतृत्व में इस खिलाड़ी को मिला था मौका
आपको बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी शिवम मावी है. मालूम हो कि इसी साल शिवम मावी ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. उन्होंने कुल 4 विकेट लिए. इसी प्रदर्शन के चलते वह आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े. हालांकि आईपीएल के इस पूरे सीजन में उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया. पूरे सीजन उन्हें बेंच पर बैठे देखा गया.
मावी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!
अब आलम ये है कि शिवम मावी की टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है. फिलहाल टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भी शिवम मावी को मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे पर भी नहीं चुना गया. साथ ही उन्हें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिली. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा. चयनकर्ता शिवम मावी को भूल गए.
शिवम मावी का ऐसा रहा है करियर
इसके अलावा अगर शिवम मावी के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 17.57 की औसत से 6 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.78 का है. वहीं, शिवम ने आईपीएल में 32 मैच खेलकर 31.40 की औसत से कुल 30 विकेट लिए हैं.