World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. इसके लिए आईसीसी शेड्यूल की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. वही खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने से पहले भारतीय टीम इंडिया को झटका लगा है. न्यूजीलैंड टीम में एक भारतीय खिलाड़ी शामिल हो गया है.
World Cup 2023 से न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ भारतीय खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-design-1-210.jpg)
दरअसल, मुंबई रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सौरभ वॉकर को वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए न्यूजीलैंड टीम ने नियुक्त किया है. सौरभ वॉकर का कार्यकाल 30 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान शुरू होगा। हालांकि उन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी वर्ल्ड कप 2023 की है.
टॉम लैथम एंड कंपनी को भारतीय परिस्थितियों में स्पिन-अनुकूल पिचों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। मुंबई के पूर्व विश्लेषक न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं और उन्हें विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी में मदद करने के इच्छुक हैं.
सौरभ वॉकर ने दिया ऐसा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-design-2023-08-04T134021.560-1.jpg)
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने पर सौरभ वॉकर ने कहा,
"भारतीय पिचें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, इसलिए मैं उस पहलू पर ध्यान केंद्रित करूंगा। रणनीति बनाते समय ये विकेट अहम भूमिका निभाएंगे. न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है."
आगे बताते हुए उन्होंने कहा,
"मैंने सभी टीमों खासकर भारत के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वे (न्यूज़ीलैंड टीम) भारतीय खिलाड़ियों के बारे में मुझसे विशिष्ट जानकारी चाह रहे हैं। मैंने मुंबई की सीनियर टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और अन्य खिलाड़ियों के साथ काम किया। मैं खुद को सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार करूंगा और न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड की सहायता करूंगा."
मालूम हो कि न्यूजीलैंड अपने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ करेगा. 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा.
सौरभ वॉकर का ऐसा रहा है अनुभव
सौरभ वॉकर के पास प्रदर्शन विश्लेषक के रूप में काम करने का व्यापक अनुभव है. 38 वर्षीय ने आठ साल तक मुंबई में काम किया है. वॉकर ने 2006 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने चेन्नई में स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स में एक साल का कोर्स किया. उनकी पहली नौकरी 2007 में मुंबई में एक प्रशिक्षु सहायक प्रदर्शन विश्लेषक वेंकटेश गुरुमूर्ति के रूप में थी. वॉकर ने 2021 विश्व कप के दौरान मुंबई के अलावा राजस्थान रॉयल्स और अफगानिस्तान टीमों के साथ भी काम किया है.
ये भी पढ़ें : “गलतियां तो होगी ही…”, हार्दिक पांड्या ने शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी