फ्लॉप हो रहे अपने जिगरी यार का करियर बचाने के लिए हार्दिक पांड्या ने चली खतरनाक चाल, बर्बाद करने पर तुले युवा खिलाड़ी का करियर

Published - 13 Aug 2023, 06:29 AM

फ्लॉप हो रहे अपने जिगरी यार का करियर बचाने के लिए हार्दिक पांड्या ने चली खतरनाक चाल, बर्बाद करने पर...

टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया. शुरुआती दो मैच जीत चुकी वेस्टइंडीज़ की टीम को आखिरी दो मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा और 5 मैचों की खेली जा रही सीरीज़ 2-2 से बराबर हो गई.

अब इस सीरीज़ का पांचवा मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने युवा दोस्त को लगातार मौके दे रहे हैं. जबकि वह इस सीरीज़ के शुरुआती तीन मैच में बुरी तरीके से फ्लॉप हुए थे. इसके अलावा उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे युवा खिलाड़ी को चौथे मैच की अंतिम एकादश से बाहर कर दिया.

अपने साथी खिलाड़ी को दे रहे हैं मौका

Shubman Gill

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल को लगातार मौके दे रहे हैं. जबकि उनका बल्ला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में खामोश रहा था. इसके अलावा वेस्टिंडइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी हार्दिक पांड्या उन्हें लगातार मौके दे रहे हैं.

बता दें कि शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक ही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं. ऐसे में दोनों शानदार बॉन्ड भी साझा करते हैं और शायद इसलिए हार्दिक पांड्या सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को बार बार मौके दे रहे हैं.

आखिरी 10 पारियों में फ्लॉप है शुभमन का बल्ला

Shubman Gill

आईपीएल 2023 में रनों का अंबार लगाने के बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए कुल 10 मैच खेले हैं. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहली पारी में 13 जबकि दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज़ ने केवल 45 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले मैच में 7 रन, दूसरे मैच में 34 और तीसरे मैच में 84 रनों की पारी खेली थी.

इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबल में शुभमन ने 3 दूसरे मैच में 7 जबकि तीसरे मुकाबले में 6 रनों का योगदान दिया था. लगातार तीन मैच में फ्लॉप होने के बाद शुभमन ने चौथे मैच में 77 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल के औसतन प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन्हें लगातार मौके दे रहे हैं और ईशान किशन के शाननदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे और चौथे टी-20 मैच से बाहर का रास्त दिखा दिया गया.

ईशान किशन की शानदार लय

Ishan Kishan 07

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद ईशान किशन अपने बल्ले से रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 34 गेंद में 52 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली. इसके बावजूद उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में लगातार तीन मैच में तीन अर्धशतक जमाया. उन्होंने पहले वनडे मैच में 52, दूसरे वनडे मैच में 55 और तीसरे वनडे मैच में 77 रनों की पारी खेली थी.

हालांकि टी-20 वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में उन्होंने पहले मैच में 6 जबकि दूसरे मैच में 27 रन बनाए थे. इसके बावजूद भी हार्दिक पांड्या ने उन्हें तीसरे और चौथे टी-20 मैच में हिस्सा नहीं बनाया. वहीं टेस्ट और वनडे और शुरुआती तीन टी-20 मैच में बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए शुभमन गिल को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लगातार मौके दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team shubman gill ISHAN KISHAN team india hardik pandya