Hardik Pandya: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौके मिले तो कुछ खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई है. टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा ही खिलाड़ी है,जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौके नहीं दे रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी को वनडे में मौका नहीं दे रहे हैं. अब इस मैच विनर खिलाड़ी का करियर खतरे में आ सकता है.
Hardik Pandya नहीं दे रहे हैं मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए बोर्ड ने रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया था. लेकिन अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में रवि बिश्नोई को सिर्फ 1 मैच में मौका दिया गया है वो भी जब तब कुलदीप यादव को चोटिल होने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था.
हालांकि रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था. इसके बावजूद भी इस मैच विनर खिलाड़ी को अब तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उम्मीद के अनुसार मौका नहीं दिया है. वहीं वनडे में रोहित शर्मा भी रवि बिश्नोई को मौका नहीं दे रहे हैं. उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल रही है.
आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन
रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू आईपीएल 2023 में चलाया था. उन्होंने 15 मैच में 16 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी. इस दौरान इस गेंदबाज़ ने 7.74 के इकॉनमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया था, जिसकी बदौलत उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शामिल किया गया था. लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है.
टी-20 में शानदार आंकड़े
टीम इंडिया से खेलते हुए भी इस खिलाड़ी के आंकड़े काफी शानदार है. उन्होंने अब तक 1 वनडे मैच खेला है, जिसमें रवि बिश्नोई ने 1 विकेट हासिल किया है. वहीं टी-20 में रवि बिश्नोई ने 11 मैच खेलते हुए 16 विकेट चटकाएं है. इसके अलावा फिरकी गेंदबाज़ ने 7.14 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. टी-20 में शानदार आंकड़े के बावजूद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा