हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से अजीत अगरकर ने छीनी ये बड़ी जिम्मेदारी

Hardik Pandya: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड12 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 12 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनसे बड़ी जिम्मेदारी छीन ली है।

हार्दिक पंड्या को लगा तगड़ा झटका 

Hardik Pandya

19 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का लगभग सात सालों के बाद आयोजन होने जा रहा है। साल 2017 में आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें दमदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान टीम विजेता बनी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का अभियान 20 फरवरी से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। लेकिन इससे पहले टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने अपना उपकप्तान चुन लिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में से किसी को भी ये जिम्मेदारी नहीं दी।

इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दो मुकाबलों में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी ककी थी। इस दौरान वह बतौर कप्तान और गेंदबाज कमाल के नजर आए थे। जिसके बाद अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए वाइस-कैप्टन बनाने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, इससे सबसे बड़ा झटका हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लगा है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आए थे इस भूमिका में नजर 

दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया था। लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे यह जिम्मेदारी छीन शुभमन गिलको डिप्टी बना दिया। हालांकि, अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान होंगे। बता दें कि वह पहले भी इस रोल में नजर आ चुके हैं। साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के लिए भी उन्हें यह जिम्मा सौंपी गया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के पास विदेशी सरजमीं पर कप्तानी करने का अनुभव भी है। 2023 में आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। 

यह भी पढ़ें: भारतीय चयनकर्ताओं ने किया कंफर्म, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा!

यह भी पढ़ें: Babar Azam का तूफान, 6,6,6,6 की बरसात से आलोचकों को दिया जवाब, अफ्रीका के खिलाफ ठोके शानदार 122 रन

Champions trophy 2025 jasprit bumrah Champions Trophy hardik pandya