Babar Azam का तूफान, 6,6,6,6 की बरसात से आलोचकों को दिया जवाब, अफ्रीका के खिलाफ ठोके शानदार 122 रन

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) अपने आचोलकों को बल्ले से करारा जवाब दिया. उन्होंनं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 59 गेंदों में 122 रन ठोक दिए....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam का तूफान, 6,6,6,6... की बरसात से आलोचकों को दिया जवाब, अफ्रीका के खिलाफ ठोके शानदार 122 रन

Babar Azam का तूफान, 6,6,6,6... की बरसात से आलोचकों को दिया जवाब, अफ्रीका के खिलाफ ठोके शानदार 122 रन Photograph: (Google Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Paksistan Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से फैंस के निशाने पर बने हुए थे. उन्हें क्योंकि, वह ऑस्ट्रेलिया के बाद बांग्लादेश दौरे पर फ्लॉप साबित हुए, वहीं इग्लैंड के खिलाफ दौरे पर बाबर आजम अपने घर में रन नहीं बना पाए.

जिसकी वजह से उन्हें ड्रॉप करना पड़ा. लेकिन, वह पाकिस्तान के सबके बड़े बल्लेबाजं में शुमार होते हैं, उनकी पारियों को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने अस मुकाबले को एकतरफा जीत लिया था.  

Babar Azam ने अफ्रीका के खिलाफ खेली 122 रनों की तूफानी पारी

Babar Azam ने अफ्रीका के खिलाफ खेली 122 रनों की तूफानी पारी 
Babar Azam ने अफ्रीका के खिलाफ खेली 122 रनों की तूफानी पारी  Photograph: (Google Images)

बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से इन दिनों भले ही रन नहीं मिरल रहे हो. लेकिन, उन्होंने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान को मैच जीताए हुए हैं. साल 2021 की बात है जब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सेंचुरियन में तीसरा टी20 मैच खेला गया. इस मुकाबले में बाबर आजम अफ्रीकन बल्लेबाजों पर कहर बनकर उबरे. उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए 59 गेंदों में 122 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.

Pakistan
Pakistan Photograph: (Google Images)

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6... धरती हिली, कांपे गेंदबाज! ईशान किशन की गुस्से से भरी बैटिंग, तिहरे शतक से चूके बस इतने रन

पाकिस्तान की जीत के हीरो बने थे बाबर आजम 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. जिसमें जननेमन मालन 40 गेंदों में 55 रन बनाए और एडेन मार्कराम ने 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 63 रन ठोक दिए. जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने 200 का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया.

वहीं जबाव में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने ज्जबा दिखाया और फाइट बैक किया. बाबर आजम (Babar Azam) मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 197 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसमें कप्तानी कर रहे बाबर ने 122 रनों का योगदान दिया. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने इस मैच को 9 विकेट से आसानी से जीत लिया और इस जीत के हीरो शतकवीर बाबर रहे. जिन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 

यह भी पढ़े: भारतीय चयनकर्ताओं ने किया कंफर्म, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा!

PAK vs SA Pakistan Cricket Team babar azam south africa cricket team