Hardik Pandya ने लाइफस्टाइल को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- क्रिकेट नहीं खेलता तो पैसे के लिए कर रहा होता ऐसा काम

Published - 13 Mar 2024, 07:14 AM

Hardik Pandya-Interview about lifestyle

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीते कुछ सालों से लगातार एक के बाद एक बड़ी कामयाबी हासिल करते रहे हैं. क्रिकेट जगत में वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यम तेज गेंदबाजी के लिए चर्चित हैं. उन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत नेशनल टीम में एंट्री मारी थी. कई बार देखा गया है जब उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई है. वो सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि डेथ ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि अगर वह किकेट नहीं खेल रहे होते तो क्या करते?..

पैसा नहीं कमाते तो यहां पर कर रहे होते काम- ऑलराउंडर

Hardik Pandya

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से इस बारे में बातचीत करते हुए टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि, पैसे कमाना और अच्छे पैसे कमाना कितना जरूरी है साथ ही ये बात भी कही कि, हमें पैसे की कद्र करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जब मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में 11 करोड़ में रिटेन किया तो वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे. उन्होंने अपने आप को शांतचित रखा.

दरअसल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि,

'पैसा होना बहुत जरूरी होता है और इससे जिंदगी में बदलाव भी आते हैं. मैं इसका बड़ा उदाहरण हूं वरना मैं पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मेरे लिए मेरा परिवार मेरी प्रायोरिटी है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे परिवार को एक अच्छा जीवन मिले.'

यह भी पढ़ें- IPL 2021: हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनकर आप भी हो जायेंगे खुश

टी20 वर्ल्ड कप में होगी अच्छे कमबैक की उम्मीद

Hardik Pandya-Interview

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. लेकिन, वो अभी भी अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली चाहेंगे की वो अभ्यास मैचों के जरिए शानदार कमबैक करें. क्योंकि 24 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में लोगों को उम्मीद होगी कि उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिले तो एक अच्छी पारी खेलें.

यह भी पढ़ें- T20 WC में हार्दिक की गेंदबाजी पर संशय बरकरार, एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल कर सकता है टीम प्रबंधन

Tagged:

hardik pandya ICC T20 World Cup 2021 Hardik Pandya Latest interview Indian Criceket Team