बड़ी खबर: मेलबर्न टेस्ट से पहले हार्दिक पंड्या की हुई टीम में एंट्री, रातों-रातों सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में किया शामिल
Published - 22 Dec 2024, 03:35 AM

Table of Contents
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। वनडे और टी20 में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने छह साल से इस प्रारूप का कोई मैच नहीं खेला है। वहीं, अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर आई है। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। वह जल्द ही टीम में शामिल हो सकते हैं।
हार्दिक पंड्या की हुई सीरीज में एंट्री
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। हालांकि, पिछले दो मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद को विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में खेलने के लिए उपलब्ध बताया है। जबकि उन्होंने शुरुआती मैचों का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।
इस दिन करेंगे वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने निजी कारणों के चलते विजय हजारे ट्रॉफी के शुरूआती मैचों का हिस्सा न बनने का फैसला किया है। वह अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए खुद को फिट और तरोताजा रखना चाहते हैं। हालांकि, अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान या जानकारी नहीं मिली है। लेकिन क्रिकबज़ के हवाले से आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हार्दिक पंड्या विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे मैच से बड़ौदा के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह पहले ही नॉकआउट से जुड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन अब 28 दिसंबर से खेलते नजर आएंगे।
Hardik Pandya to be available for Baroda from 3rd match in Vijay Hazare Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2024
He was set to join from knockouts earlier, but now conveyed his availability from the 3rd match. (Cricbuzz). pic.twitter.com/a3nfKNsv5n
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का थे हिस्सा
जहां एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा समेत तमाम भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है तो वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत में लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 से पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा थे। आठ सालों के बाद वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे थे। उन्होंने 7 मैचों में 246 रन बनाने के साथ साथ 6 विकेट भी झटके थे। बता दें कि अजीत अगरकर के आदेश तहत हार्दिक पंड्या ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। मुख्य चयनकर्ता ने उन खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया हुआ है जो टीम इंडिया से बाहर हैं और पूरी तरह से फिट हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर