Hardik Pandya: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। लेकिन उससे पहले एक खिलाड़ी की अचानक टीम इंडिया में एंट्री हो गई। उस खिलाड़ी ने जनवरी में भारत के लिए एक मैच खेला था। तब से वह भारतीय टीम से बाहर था। लेकिन अब उसकी वापसी हो गई है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी का स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से 36 का आंकड़ा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
टीम इंडिया में Hardik Pandya के दुश्मन खिलाड़ी की हुई एंट्री
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहले मैच से पहले शिवम दुबे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी यह जानकारी दी है। शिवम के बाहर होने के बाद तिलक वर्मा की भारतीय टीम में एंट्री हुई है।
बीसीसीआई ने उन्हें शिवम के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। आईपीएल के बाद यह पहला मौका है, जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। साथ ही वे पहली बार एक साथ भी नजर आएंगे।
हार्दिक और तिलक के बीच हुई थी तीखी नोकझोंक
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) और तिलक वर्मा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इस दौरान मुंबई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच अनबन भी हुई थी। इसके अलावा मीडिया में ऐसी खबरें भी आई थीं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में हार्दिक और तिलक के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई थी।
इसकी वजह यह है कि स्टार ऑलराउंडर ने युवा बल्लेबाज के बारे में कहा था कि दिल्ली के खिलाफ हार का कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज की क्रिकेट सेंस की कमी है।
आईपीएल के बाद पहली बार दोनों आमने-सामने होंगे
इसके बाद हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) और तिलक वर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, दोनों के बीच आक्रामकता इतनी ज्यादा थी कि बाकी लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने होंगे। तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था।
उन्होंने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत और 139.41 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : रातों-रात इस खूंखार बल्लेबाज की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने IND vs BAN टी20 सीरीज में कराई सरप्राइज एंट्री