टी20 विश्व कप 2021 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं हार्दिक पांड्या का विकल्प

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या नहीं खोल सके खाता, तो उठने लगे बल्लेबाजी पर सवाल

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका दौरे पर अब तक ना तो गेंद से प्रभावित कर सके हैं और ना ही उनके बल्ले से रन निकले हैं। जहां पहले मैच में उनकी बैटिंग ही नहीं आई, तो वहीं दूसरे मैच में जब उनके बल्ले से रन आने की भारत को दरकार थी, तब हार्दिक बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हार्दिक को टीम से बाहर करने की मांग होती दिखी। लेकिन इसके अलावा अब हार्दिक के लिए आगामी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना भी आसान नहीं होने वाला है। अब क्रिकेट गलियारों में उनके विकल्पों को लेकर भी चर्चा होने लगी है। तो आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मेगा इवेंट में ले सकते हैं हार्दिक की जगह।

        3 खिलाड़ी ले सकते हैं Hardik Pandya की जगह

1- दीपक चाहर

Hardik Pandya

श्रीलंका के खिलाफ दीपक चाहर ने जो शानदार मैच जिताऊ पारी खेली है, उसके बाद सोशल मीडिया पर तो Hardik Pandya की जगह दीपक चाहर को टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग उठने भी लगी है। दीपक, हार्दिक के सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

दूसरे वनडे में जब भारत मैच जीतने की सारी उम्मीदें हार गया था, तब चाहर ने 69* रनों की लाजवाब पारी खेली और भारत को जिताकर ही वापस लौटे। हालांकि इससे पहले भी कई बार उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई है।

हार्दिक के विकल्प के रूप में दीपक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वह स्ट्राइक बॉलर हैं और डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई दे सकते हैं, इतना ही नहीं ये तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में भी चल रहा है। श्रीलंका दौरे से पहले उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले सेशन में 7 मैचों में 8 विकेट निकाले थे।

2- शार्दुल ठाकुर

shardul

हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में शार्दुल ठाकुर को भी देखा जा सकता है। शार्दुल को जब भी मौका मिला है, उन्होंने सभी फॉर्मेट में खुद को अच्छी तरह साबित करके दिखाया है। ना केवल गेंद के साथ शार्दुल बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी टीम के लिए मैच जिताने का काम कर सकती है।

गाबा टेस्ट में जहां शार्दुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने का काम किया था। तो वहीं सीमित ओवर में भी जब उनको बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वह उसे छोड़ते नहीं हैं। अब तक T20I क्रिकेट में उन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 34.50 के औसत व 197.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 69 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं और यदि वहां उन्हें मौका मिलता है और वह अच्छा करते हैं, तो यकीनन वह टी20 विश्व कप टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

3- हर्षल पटेल

Hardik Pandya

आगामी टी20 विश्व कप के लिए Hardik Pandya के तीसरे विकल्प साबित हो सकते हैं हर्षल पटेल। भले ही अब तक हर्षल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका ना मिला हो, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर व आईपीएल में सभी को काफी प्रभावित किया है।

ना केवल गेंद के साथ बल्कि हर्षल के टीम में होने से बल्लेबाजी में भी गहराई मिलती है। हार्दिक फिलहाल कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल रहे हैं, लेकिन हर्षल मेन बॉलर हैं और कप्तान उनसे पूरा स्पेल करवा करते हैं। आईपीएल 2021 के पहले सत्र में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे क्योंकि उन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट लिए। जब टीम को जरुरत पड़ती है तो हर्षल हिटिंग भी कर लेते हैं।

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर दीपक चाहर टी20 विश्व कप