Hardik Pandya Car Collections: हार्दिक पांड्या का कार कलेक्शन

Published - 22 Jun 2024, 06:31 AM

Hardik Pandya Car Collections

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. जितनी लग्जरी उनकी लाइफस्टाइल है, उतना ही लग्जरी उनका कार कलेक्शन भी है. क्रिकेट अलावा हार्दिक पांड्या को कारों से बहुत प्यार है. हार्दिक के पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज से लेकर लेम्बोर्गिनी तक कई महंगी और लग्जरी कारें हैं. आइए आपको बताते हैं कि हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं.

कार कीमत
Rolls Royce Phantom 9.5 करोड़ रुपये
Lamborghini Huracan EVO 3.32 करोड़ रुपये
Range Rover Vogue 2.70 करोड़ रुपये
Mercedes G-wagon 2.55 करोड़ रुपये
Porsche Cayenne 2 करोड़ रुपये
Audi A6 65 लाख रुपये
Jeep Compass 32 लाख रुपये
Toyota Etios 9 लाख रुपये

लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO (Lamborghini Huracan EVO)

Hardik Pandya Car
Hardik Pandya Car

हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में मौजूद बेहद खास कारों में से एक ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO है. यह एक टू-सीटर परफॉर्मेंस कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.73 करोड़ रुपये है. हुराकैन इवो में में 5.2-लीटर V10 इंजन मिलता है और ये कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue)

हार्दिक पांड्या के गैराज में एक पावरफूल एसयूवी के रूप में लैंड रोवर रेज रोवर वोग मौजूद है. हार्दिक कई बार सफेद रेंज रोवर वोग में घूमते हुए भी देखा गया है. वोग की कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये है. इस कार में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 शामिल है जो 523bhp का पावर और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

मर्सिडीज Amg G 63 (Mercedes-Amg G 63)

Hardik Pandya Car
Hardik Pandya Car

हार्दिक पंड्या की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में Mercedes-AMG G 63 भी आती है. इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. Amg G 63 की टॉप-स्पेसिफिकेशन्स वाली ग्रैंड एडिशन को 4.0-litre V8 से पावर मिलती है. इसमें 577bhp और 850Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. डिनर और परिवार के साथ पार्टियों से लेकर ट्रेनिंग सेशन तक, मर्सिडीज Amg G 63 हार्दिक पांड्या की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है.

ऑडी A6 (Audi A6)

Hardik Pandya Car
Hardik Pandya Car

हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में एक किफायती कार भी है. हार्दिक ने 2018 में ऑडी ए6 खरीदी थी. इसकी कीमत लाखों में है. A6 कई वैरिएंट में उपलब्ध है और इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 7-स्पीड DCT के साथ 261bhp का पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली ऑडी कारों में से एक है.

रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom)

हार्दिक पांड्या के गैराज में सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटमम है. फैंटम की कीमत 9.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इस लग्जरी कार में 6.8-लीटर V12 है जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से 563bhp का पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह महज 5.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.

पोर्श कायेन (Porsche Cayenne)

हार्दिक पांड्या के शानदार कार कलेक्शन में पोर्श कैयेन भी शामिल है. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये है.

जीप कम्पास (Jeep Copass)

Hardik Pandya Car
Hardik Pandya Car

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने अपने पिता को एक सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर जीप कंपास दी है, जो उनके एसयूवी कलेक्शन में एक और कार है. अगस्त 2017 में, लॉन्च होने के ठीक एक महीने बाद, हार्दिक ने उसी साल सितंबर में अपने पिता को एक लाल रंग की जीप कंपास दी थी. इस कार की कीमत 32 लाख रुपये है.

टोयोटा इटिओस (Toyota Etios)

हार्दिक पांड्या के गैराज में शानदार कारों के अलावा एक साधारण सी दिखने वाली सफ़ेद टोयोटा इटिओस भी है. यह उनके कलेक्शन की दूसरी शानदार कारों जितनी महंगी तो नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से उनके दिल में एक खास जगह रखती है क्योंकि उन्हें कई बार इसमें ड्राइव करते हुए देखा गया है.

Tagged:

hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.