हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बल्ला आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शांत रहा था और पूरे सीजन गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे. इसके बाद भी उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आगामी साल में 2 नई फ्रेंचाजियां भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. जिनसे बीसीसीआई को मोटी कमाई हो चुकी है. 15वें सीजन में 10 टीमें इस लीग में एकसाथ उतरेंगी. क्या है हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी अपडेट, बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में.
Hardik Pandya को लेकर आ रही है बड़ी खबर
दरअसल खबर ऐसी आ रही है कि खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन्हें अगले सीजन में रिटेन नहीं करने का प्लान बना रही है. लेकिन, इसी के साथ ही एक और बड़ी ये सामने आ रही है. जो बीते दिनों इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाई गई अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी टी20 लीग से संबंधित है. इस टीम में उन्हें जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
IPL 2022 Auction | IPL 2022 Teams | IPL News and Updates | IPL 2022 Schedule | ICC Teams Rankings | ICC Players Rankings
अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम पर नीलामी के दौरान 5600 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी थी. खास बात तो ये है कि ये टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बिकने वाली टीम की लिस्ट में शामिल हो गई है. न्यूज 18 में छपी एक रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गुजरात से ही ताल्लुक रखते हैं. यानी वो अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. माना जा रहा है कि वो टीम के कप्तान भी नियुक्त किए जा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है नई टीम का साथ
Hardik Pandya के अलावा ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि अहमदाबाद की टीम भारतीय ऑलराउंडर के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है. अय्यर बीते सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे. वहीं राहुल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन, दोनों ही खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अपना ना देने की तैयारी कर चुके हैं.
राहुल ने इस साल आईपीएल 2021 में बतौर बल्लेबाज 600 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं अय्यर को दिल्ली ने इंजरी से हुई वापसी के बाद भी कप्तानी नहीं सौंपी. इतना ही नहीं ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को ही आगे के लिए भी कप्तानी सौंप सकती है.
वॉर्नर (David Warner) को मिल सकती है फिर कप्तानी
इसके अलावा बता दें कि लखनऊ (lucknow) की टीम पर ऑक्शन में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगी थी. ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब यूपी से कोई टीम इस लीग में उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को छोड़ने का फैसला डेविड वाॅर्नर (David Warner) कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें लखनऊ टीम कमान मिल सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) और सुरेश रैना भी जा सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी यूपी से हैं.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya के चयन पर उठाए पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने सवाल,