अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं रहे रोहित शर्मा, ईशान-सूर्यकुमार नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौंपी गई MI की कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
hardik pandya can become captain of mumbai indians after rohit sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जीता है. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब वो अपनी कैप्टेंसी में टीम को चैंपियन बना चुके हैं. लेकिन इसके बाद से टीम की हालत कुछ खास अच्छी नहीं रही है. 2021 से एमआई के आईपीएल सफर पर नजर दौड़ाएं तो सीजन कुछ खास अच्छे नहीं गुजरे हैं. 2023 में प्लेऑफ में जरूर टीम ने जगह बनाई. लेकिन फिर भी रेस से बाहर हो गई. अब IPL 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और नीलामी से पहले 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस कई बदलाव करने पर विचार कर रही है. खासकर कप्तानी को लेकर फ्रेंचाइजी जमकर सुर्खियां बटोर रही है. रोहित शर्मा के बाद कौन सा खिलाड़ी इसका दावेदार है, उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. तो आइये जानते हैं.

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा मुंबई इंडियंस का कप्तान!

publive-image

कल यानी 26 नवंबर का दिन आईपीएल 2024 के लिए बेहद खास दिन है. क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजी के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान होगा. इससे ट्रेड विंडो भी खत्म हो जाएगी. ऐसे में अगले 24 घंटों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पिछले कई दिनों से हार्दिक की मुंबई घर वापसी की चर्चा हो रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियन में आ सकते हैं. अगर ये सभी खबरें सच साबित होती हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बाद हार्दिक पंड्या मुंबई इंडिया की कमान संभाल सकते हैं.

हार्दिक पंड्या पहले ही सीजन में टीम को बना चुके हैं चैंपियन

गुजरात टायटंस के लिए आई बुरी खबर, Hardik Pandya ने अचानक छोड़ी कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा GT का नया कप्तान गुजरात टायटंस के लिए आई बुरी खबर, Hardik Pandya ने अचानक छोड़ी कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा GT का नया कप्तान

ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि गुजरात टाइटंस टीम 2022 सीजन में पहली बार आईपीएल में उतरी थी. हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम ने पहले सीजन में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुजरात की टीम 2023 सीज़न में भी फाइनल में पहुंची थी, जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. इससे साफ जाहिर है कि हार्दिक एक बेहतरीन कप्तान हैं.

ऐसे में वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद मुंबई इंडिया की कमान संभालने के प्रबल दावेदार हैं. आपको बता दें कि हार्दिक को मुंबई द्वारा उठाए जाने की खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल है। लेकिन अभी तक किसी भी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का ऐसा रहा है आईपीएल करियर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल करियर की बात करें तो वह अब तक आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 243 मैच खेले हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने 130 की स्ट्राइक रेट से 6212 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान जहां एक शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 15 विकेट भी लिए हैं. वहीं, अगर हार्दिक पंड्या के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेला है और हार्दिक पंड्या ने अब तक आईपीएल में 123 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 विकेट लिए हैं और 2309 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेंगे नीली जर्सी!

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2024 Mumbai India IPL 2024 Auction