Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का दिलेरी के साथ नेतृत्व किया और फाइनल में पहुँचाया लेकिन इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद माना गया था 36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और भारतीय टीम को नया कप्तान मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Rohit Sharma ने चौंकाया
विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की प्रतिक्षा कर रहे फैंस के लिए खुशी का ठीकाना नहीं रहा जब रोहित की तरफ से संन्यास को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान करते हुए लगभग 1 साल के बाद वे टी 20 फॉर्मेट में भी बतौर कप्तान लौटे और अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर अपने संन्यास संबंधी सभी खबरों को खारिज कर दिया.
इस अहम सीरीज में रोहित होंगे कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लौटते ही ये स्पष्ट हो गया कि वे जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी वही करेंगे. दुनियाभर के भारतीय क्रिकेट फैंस और रोहित के फैंस के लिए ये सुकून देने वाली खबर रही. संभावना ये भी है कि रोहित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जो पाकिस्तान में आयोजित है, उसमें भी बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं.
इस खिलाड़ी की कप्तानी का बढ़ा इंतजार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस फॉर्मेट से ब्रेक ले लिया था. उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी 20 फॉर्मेट में कप्तानी की थी. हार्दिक को उम्मीद थी कि बीसीसीआई टी 20 विश्व कप 2024 में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सौंपेगी लेकिन पांड्या को निराशा हाथ लगी है. अब भारतीय टीम की कप्तानी के लिए हार्दिक को रोहित के संन्यास का इंतजार करना होगा. हार्दिक को मुंबई की कप्तानी जरुर मिल गई है लेकिन बीसीसीआई शायद ही रोहित की मौजूदगी में उन्हें कप्तानी सौंपे.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली के सिर पर फूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा
ये भी पढ़ें- शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर, बीच सीरीज रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर