IND vs ENG: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बताया कैसा रहेगा उनकी गेंदबाजी से टीम का मौहाल

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बताया कैसा रहेगा उनकी गेंदबाजी से टीम का मौहाल

भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने हिटमैन रोहित शर्मा को आराम दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya ने ये साफ कर दिया  है कि वह इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाजी करने वाले हैं। लंबे वक्त से हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की है।

इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले 18 महीने से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण है उनकी पीठ की सर्जरी। लेकिन अब Hardik Pandya ने साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आने वाले हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

"मैं सीरीज में गेंदबाजी करता दिखाई दूंगा। मैं टीम की मांग के अनुसार बल्लेबाजी करूंगा। नए खिलाड़ियों के आने से टीम की बल्लेबाजी में गहराई आ गई है। इस कारण आप खुल के बल्लेबाजी कर सकते हैं।

टीम की जरुरत के हिसाब से करुंगा बल्लेबाजी

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20I सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था। हार्दिक पंड्या ने आगे कहा,

"मैं टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी करूंगा। यदि बड़े हिट की जरूरत होगी तो ऐसा करूंगा और अगर टिककर खेलना हुआ तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं।"

"जब भी मेरे पास खाली समय होता है मैं अपने खेल में निखार लाने की कोशिश करता हूं। नेट्स पर अधिक समय बिताता हूं। सीरीज में मजा आएगा। इंग्लैंड नंबर-1 टीम है और हम अपने घर में खेल रहे हैं। पैसा वसूल सीरीज होने जा रही है।"

हार्दिक पांड्या को टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya )को इंग्लैंड के साथ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

अब इंग्लैंड के साथ खेली जा रही T20I सीरीज में हार्दिक पांड्या का अहम रोल होगा, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं। बता दें, भारतीय टीम 48 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी है।

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड