रोहित शर्मा हारे टॉस तो बौखलौए हरभजन सिंह, सिक्के पर उठा दिए सवाल, ICC पर साधा निशाना

Published - 09 Mar 2025, 11:58 AM

rohit sharma (14)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को फाइनल मैच में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से सामना हुआ। एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस जीतने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। वहीं, अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी पर निशाना साधा और सिक्के को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खास सलाह दी।

एक बार फिर रोहित शर्मा ने गंवाया टॉस

Rohit Sharma Lost Toss

9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत से पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया, जिसमें जीत हासिल कर मिशेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। हालांकि, रोहित शर्मा को टॉस गंवा देने की वजह से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। दरअसल, वह 12वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस जीतने में नाकाम रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार भी टॉस नहीं जीत सके। इस मामले पर बयान देते हुए कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, “कुछ तो सिक्के की गढ़बढ़ है वरना ऐसा नहीं हो सकता कि रोहित शर्मा टॉस ही नहीं जीत सके।”

हरभजन सिंह ने बताया अनोखा टोटका

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टॉस जीतने का टोटका बताते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि उनको अगर टॉस का बॉस बनना है तो उन्हें सिक्का अपने साथ लाना होगा। फिर सिक्के का और खुद का हवन कराना होगा। साथ ही उन्होंने एक पुराना किस्सा याद किया और बताया कि एक समय सौरव गांगुली भी ऐसे ही लगातार टॉस हार रहे थे. फिर मैंने कहा कि दादा आप टॉस का बॉस नहीं बॉस का टॉस करवाओ।

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के हाथों टॉस गंवा देने के बाद रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 12 बार टॉस हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। इस मामले में उन्होंने पूर्व विंडीज़ खिलाड़ी ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टॉस हारने का सिलसिला जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से लेकर फाइनल तक वह लगातार 5 टॉस हार चुके हैं। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया ने जीत का मुंह देखा।

यह भी पढ़ें: धोनी-ऋतुराज नहीं, CSK को छठी बार चैंपियंस बनाने को तैयार ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से मचाता है कहर

यह भी पढ़ें: ''जहां मामले बड़े होते हैं वहां हिटमैन मैदान छोड़ देते हैं...", रोहित शर्मा ने 15 रन पर हुए OUT, तो आगबबूला हुए फैंस ने लगाई खूब लताड़

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma harbhajan singh Champions trophy 2025 Champions Trophy
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर