Habhajan Singh ने दिया MS Dhoni को लेकर बयान, BCCI को लेकर कह दी बड़ी बात

author-image
Rahil Sayed
New Update
Dhoni-(Habhajan Singh)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Habhajan Singh) का करियर कमाल का रहा. लेकिन उनके करियर के आखिरी दिनों में बीसीसीआई से सपोर्ट ना मिलने की वजह से उनका बेहतरीन गति से चल रहा अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया. हालांकि भज्जी बिल्कुल भी टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेने में कतराए नहीं, उन्होंने कहा कि जैसा सपोर्ट बीसीसीआई से एमएस धोनी को मिला है वैसा सपोर्ट किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं मिला. वहीं अब भज्जी ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है, साथ ही उन्होंने (Habhajan Singh) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है.

Habhajan Singh ने दिया बड़ा बयान

harbhajan singh

हरभजन सिंह (Habhajan Singh) ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि,

"देखिए, हर कोई एक उद्धरण की अलग-अलग व्याख्या करता है. मैं केवल यह बताना चाहता था कि 2012 के बाद बहुत सी चीजें बेहतर हो सकती थीं। (वीरेंद्र) सहवाग, मैं, युवराज (सिंह), (गौतम) गंभीर भारतीय टीम के लिए खेलकर संन्यास ले सकते थे क्योंकि वे सभी आईपीएल में भी सक्रिय थे। . यह विडंबना ही है कि 2011 की टीम के चैंपियंस फिर कभी एक साथ नहीं खेले! क्यों? उनमें से कुछ ही 2015 विश्व कप में खेले, क्यों?"

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने साथ-साथ दूसरे खिलाड़ियों के बारे में भी बात की, जिनको 2011 के विश्वकप के बाद इतने मौके नहीं दिए गए, जिसके चलते वह सब धीरे-धीरे करके टीम से बाहर हो गए. 2011 की विश्वकप विजेता भारतीय टीम के केवल कुछ ही खिलाड़ियों को 2015 वर्ल्डकप में खिलाया गया था. भारतीय टीम चंद सालों में पूरी बदल गई है.

धोनी से नहीं है कोई बैर

harbhajan singh-ms dhoni

हाल ही में हरभजन सिंह (Habhajan Singh) ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका रिश्ता एमएस धोनी के साथ काफी अच्छा है. उनको दिक्कत उस समय की सरकार बीसीसीआई से था. दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी से उनके रिश्ते के संबंध में कहा कि,

"नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे एमएस के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. वास्तव में, वह इतने वर्षों से एक अच्छे दोस्त रहे हैं. मुझे उस समय की सरकार (सरकार) BCCI से शिकायत है. मैं बीसीसीआई को सरकार कहता हूं! उस समय के चयनकर्ताओं ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने टीम को एकजुट नहीं होने दिया."

भज्जी (Habhajan Singh) केवल यहीं तक ही सीमित नहीं रहे, उन्होंने बीसीसीआई को लताड़ते हुए आगे कहा कि,

“नए लोगों को लाने का क्या मतलब था जब महान अभी भी आसपास थे और वितरित कर रहे थे? मैंने एक बार इस पर चयनकर्ताओं का सामना किया था और उनका जवाब था कि यह उनके हाथ में नहीं था और फिर मैंने पूछा कि वे चयनकर्ता क्यों हैं?

बहरहाल, भज्जी अक्सर विवादों के चलते चर्चा में रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनका करियर बहुत ही शानदार रहा. उनका नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में लिया जाता है .

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

bcci MS Dhoni harbhajan singh indian cricket team indian cricket board