Yuzvendra Chahal: विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हाल ही में ऐलान किया गया था. मेगा इवेंट के स्क्वाड के लिए युज़वेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है. हालांकि उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी नज़रअंदाज़ किया गया था, तब रोहित शर्मा ने युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)के लिए कहा था कि उनके लिए दरवाज़े खुले हैं. लेकिन, जब टीम का ऐलान किया गया तब युज़ी चहल का नाम नहीं था. हालांकि चहल के टीम में न चुने जाने के बाद कई क्रिकेट पंडितों ने भी नाराज़गी जताई. भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चहल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इस खिलाड़ी ने जताई नराज़गी
भारत के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह भी युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के न चुने जाने पर नराज़गी जताई है. उनका मानना है कि मैं अगर मैनेजमेंट होता तो चहल को टीम में ज़रूर शामिल करता. उन्होंने कहा
"युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक मैच विनर खिलाड़ी है. वे किसी और देश के लिए खेलते तो प्लेइंग इलेवन में का हिस्सा होते. मैं टीम मैनेजमेंट होता तो उन्हें ज़रूर चुनता. हम सभी चाहते हैं कि भारतीय टीम शानदार खेल दिखाए. विश्व कप 2023 में चहल और अर्शदीप असरदार साबित होते. भारत को इन दो खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी".
सूर्यकुमार यादव पूरा पैकेज है- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए उन्हें एक्स फैक्टर बता दिया. उन्होंने कहा
"सूर्या पूरा पैकेज है. जिस क्रम में वह बल्लेबाज़ी करता है. मुझे नहीं लगता टीम इंडिया में उससे बेहतर उस क्रम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ है. पांचवे और 6 वें स्थान पर वह जैसी बल्लेबाज़ी करता है मुझे नहीं लगता कि विराट और संजू भी ऐसा कर सकते हैं".
वहीं अर्शदीप सिंह के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा,
"मुझे लगता है भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में दो लोगों की कमी है। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को टीम में होना चाहिए था। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के नाते अर्शदीप उपयोगी साबित हो सकते थे".
विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा